बोरबेल का स्टार्टर ठीक करते समय करेन्ट लगने से युवक की मौत
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 3 April, 2020 00:43
- 1785

बोरबेल का स्टार्टर ठीक करते समय करेन्ट लगने से युवक की मौत
पी पी एन न्यूज
खागा/ फतेहपुर
बीती रात कोतवाली क्षेत्र के टेसाही खुर्द गाँव में बोरबेल का स्टार्टर ठीक करते समय करेण्ट लगने से एक लगभग 27 वर्षीय युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार बीती रात टेसाही खुर्द गाँव निवासी मूलचन्द्र सिंह का लगभग 27 वर्षीय पुत्र राहुल अपने बोरबेल में स्टार्टर ठीक कर रहा था। तभी करेण्ट लगने से युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
देर रात जब युवक के पिता खाना लेकर पहुँचे तो पुत्र को मृत देखकर वो सन्न रह गये।
जिन्होंने घटना की जानकारी परिजनों समेत स्थानीय पुलिस को दी।
सूचना पर पहुँची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय भेजवा दिया।
वहीं आकस्मिक घटित घटना की खबर पाते ही म्रतक के परिजनों में कोहराम मच गया।
म्रतक अपने घर का एकलौता चिराग था।
जिसकी लगभग तीन माह बाद शादी होनी थी।
घटना के बावत कोतवाली प्रभारी सतेन्द्र सिंह ने बताया कि म्रतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।
Comments