कोविड को लेकर यू पी में भी एलर्ट , सभी अस्पतालों में अलर्ट जारी

कोविड को लेकर यू पी में भी एलर्ट , सभी अस्पतालों में अलर्ट जारी

PPN NEWS

लखनऊ।  

केरल में कोविड के नए वेरिएंट मिलने के बाद उत्तर प्रदेश में कोविड के मरीज मिलने पर उसकी जीनोम सीक्वेंसिंग कराई जाने का आदेश जारी हो गया है. जिनोम सीक्वेंसिंग से कोई वायरस कैसा दिखता है, कैसा है इसकी पूरी जानकारी मिल जाती है.


केरल में कोविड के नए वेरिएंट को लेकर के उत्तर प्रदेश में भी अलर्ट जारी हो गया है. उत्तर प्रदेश में सभी जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं कोई भी कोविड का नया मरीज मिलने पर उसके सैंपल की जिन्होंने सीक्वेंसिंग कराई जाने का भी आदेश जारी हो गया है. केरल में कोविड के नए वेरिएंट मिलने के बाद उत्तर प्रदेश के सभी अस्पतालों को निर्देश जारी करते हुए कोविड के मद्देनजर तैयारियों को चुस्त दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया है और पॉजिटिव मरीज के सैंपल की जीनोम सीक्वेसिंग कराए जाने का भी आदेश जारी किया गया है.


उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य महानिदेशक डॉक्टर दीपा त्यागी ने उत्तर प्रदेश के सभी अस्पतालों में अलर्ट जारी किया है. उत्तर प्रदेश में हालांकि इस नए वेरिएंट का कोई केस नहीं मिला है लेकिन एहतियातन अलर्ट जारी किया गया है. वहीं महानिदेशक ने ऑक्सीजन से लेकर मरीज को भर्ती करने तक की पर्याप्त व्यवस्था करने के लिए भी संबंधित अधिकारियों को रोजाना तौर पर मॉनिटरिंग करने का भी निर्देश दिया है.


क्या होती है जीनोम सीक्वेंसिंग


जिनोम सीक्वेंसिंग से वायरस के बारे में पूरी जानकारी पता चलती है कि वायरस कैसा है? कितना ताकतवर है? कैसा दिखता है? और कितनी इसकी मारक क्षमता है. वायरस के विशाल समूह को जीनोम कहा जाता है और वायरस के बारे में जानने की विधि को जीनोम सीक्वेंसिंग कहा जाता है. जीनोम सीक्वेंसिंग से ही कोरोना के नए वेरिएंट के बारे में पता चलता है.

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *