अजय कुमार लल्लू ने की प्रेस वार्ता
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 18 June, 2020 19:51
- 2504

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-बबलू
अजय कुमार लल्लू ने की प्रेस वार्ता
देश विशम्भ परिस्थितियों से गुज़र रहा है, सीमा पर जवाब शहीद हो रहे हैं, शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित उनके लिए 2 मिन का मौन, यूपी में भाजपा की सरकार डरी हुई है, सीएम डरे हुए है, श्रमिक पैदल चलने पर विवश थे, दुर्घटना का शिकार हो रहे थे, प्रियंका गांधी ने बसों की अनुमति चाही, 3 दिन बाद अनुमति के नाम पर प्रमुख सचिव कस पत्र आया, फिर अनुमति मिली, हमने 1093 बसों की सूची दी, सरकार ने कहा लखनऊ में बसों को लेकर खड़ा करें, ग़ज़ियाबाद और नोएडा बॉर्डर पर देना चाहते है, आगरा में बसे खड़े थीं, जिलाधिकारी के समपर्क में थे, हमनें आगरा जिलाधिकारी से अनुमति मांगी लेकिन डीएम ने कहा कि सरकार की अनुमति नही है, सरकार डर गई , सरकार जानती थी कि प्रियंका गांधी ने कहा था श्रमिकों को घर पहुंचाने का काम करेंगे, सीएम जी हम राहुल गांधी के सिपाही है, हम डरने वाले नही है, न झुके हैं ना झुकेंगे, हम लड़े हैं सुर लड़ेंगे।
हमारे इरादे जेल नही रोक सकती, हम जेल जाने से नही डरते, जेल में यूपी सरकार ने व्यवहार बुरा किया, सरकार ने सामान्य कैदी जैसा व्यवहार किया, जेल जाना कोई बड़ी बात नही, मैं जानता के लिए जेल जाना सौभाग्य की बात है, मुझे श्रमिक की चिंता थी, उन्हें भोजन मिल रहा होगा कि नही, जेल से चिट्ठी लिखी लेकिन सरकार ने यह दिया के ये जेल मैन्युअल के खिलाफ हैं।
एक विधायक को पत्र लिखने का हक़ नही है, प्रियंका गांधी का ऋणी हूँ, अवाम की आवाज़ लल्लू बनेगा, अजय लल्लू कभी डर से, झुकने का काम नही करेगा, अजय लल्लू लड़ाई जारी रखेगा।
Comments