चायल बसपा प्रत्याशी अतुल द्विवेदी का तूफानी दौरा
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 24 November, 2021 19:28
- 709

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 24/11/21
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
चायल बसपा प्रत्याशी अतुल द्विवेदी का तूफानी दौरा
कौशाम्बी। बसपा सुप्रीमो के निर्देशानुसार जनपद के चायल विधान सभा के प्रत्याशी अतुल द्विवेदी का इस समय अपने क्षेत्र में सेक्टरवार दौरा चल रहा है।
इसी कड़ी में आज
आज जनपद के चायल विधान सभा क्षेत्र में तूफानी दौरा हुआ। प्रत्याशी अतुल द्विवेदी ने हर सेक्टर में लोगों से मिलकर उनका कुशल क्षेम जाना, लोगों से मिलकर बहन जी के कार्यकाल में हुए कार्यों के बारे में लोगों को विस्तार से बताया। आज के दौरे में ग्राम नरवर पट्टी, बदनपुर घाट, देवरा, शोभना, बसेड़ी, जलालपुर बोरियों, जीवनगंज, पंसौर, लोकीपुर मरुधरा आदि गांव का तूफानी दौरा किया।
आज के दौरे में रमेश गौतम, देवेंद्र सिंह, डॉ एसके गौतम, राजू पांडे, सत्यम् दिवेदी, मनीष गौतम, विनय द्विवेदी, रमेश चंद्र पांडे, पीयूष मिश्रा, सुशील कुमार द्विवेदी, अंकित द्विवेदी, बहादुर पांडे, अमित पांडे, सुलेमान सिद्दीकी, राजू पांडे, सत्यम द्विवेदी, मनीष गौतम, विनय द्विवेदी, रमेश चंद्र पांडे, पियूष मिश्रा, सुशील कुमार द्विवेदी अंकित द्विवेदी बहादुर पांडे, अमित पांडे, राजू गौतम, सुभाष गौतम, जगमोहन गौतम, ओमप्रकाश गौतम आदि लोग साथ में मौजूद रहे।
Comments