चालक के रहमोकरम पर डीजल चोर थाने से छूटा
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 8 July, 2020 21:47
- 1827

चालक के रहमोकरम पर डीजल चोर थाने से छूटा
पी पी एन न्यूज
कमलेन्द्र सिंह
चौडगरा/ फतेहपुर
अपराध मुक्त समाज का सपना केवल दिवास्वप्न बन कर रह गया ,अपराध के श्रृंखला में हर तरफ लूट मार चोरी भ्रस्टाचार में भारी इजाफा हो रहा है या यूं कह ले अराजकता का माहौल ब्याप्त है. जिसकी बानगी औंग क्षेत्र से लिया जा सकता है जहाँ आये दिन घटना दर घटना घटती रहती है जिससे यहां के वाशिंदे चैन से सांस नही ले पा रहे.
हालकि तेजतर्राट ईमानदार जिले के पुलिस कप्तान ने औंग की वारदातों पर अंकुश लगाए जाने की दिशा में थाने में तेजतर्राट प्रभारी को नियुक्त किया किन्तु थाने के ही चालक की तूती के आगे सारे अपराध व अपराधी बेखौफ विचरण करते देखे जा रहे है.
इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आज पुलिस द्वारा रंगे हाथ पकडे गए डीजल चोर को थाने से छोड़ दिया गया जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बन कर रह गया लोगो का मानना है कि उक्त चालक की कार्यप्रणाली से पूरे थाने की छबि धूमिल हो रही है.
मिली जानकारी के अनुसार गन्चौली गांव का ही रहने वाला एक दलाल जो थाने के ही करीबी चालक द्वारा डीजल चोर को पूरी तरह संरक्षण प्राप्त करवा रहा है. सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि गन्चौली गांव के दलाल के द्वारा ही चालक से सांठगांठ बना कर डीजल चोर को छोड़ने का कार्य किया गया है.
रंगे हाथ चोरी से डीजल बेचने वाले व्यक्ति को आखिर क्यो छोड़ा औग पुलिस ने डीजल चोर पहले भी हाईवे के किनारे चोरी से बेचा करता था डीजल आखिर किसके दबाव पर छोडा गया डीजल बेचने वाला चोर. बीती रात को पकड़ा गया डीजल चोर थाने के सीसीटीवी फुटेज में कैद थाने के ही दो सिपाहियों द्वारा पकड़ा गया डीजल चोर जो चोरी से उतरवा रहा था डीजल.
Comments