चौबीस घंटे, चौथी आत्महत्या, गृह क्लेश से परेशान युवक पेड़ से लटकर आत्महत्या की
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 2 September, 2020 11:53
- 3045

crime news, apradh samachar
prakash prabhaw news
नोएडा
Report- Vikram Pandey
चौबीस घंटे चौथी आत्महत्या, गृह क्लेश से परेशान युवक पेड़ से लटकर आत्महत्या की
नोएडा में आत्महत्याओ का सिलसिला जारी है आज सुबह नोएडा के थाना फेज 2 क्षेत्र स्थित सेक्टर 93 स्थित सिटी पार्क में एक युवक का पेड़ से लटका शव मिला । पार्क में सुबह टहलने आये लोगों ने पेड़ से लटकते शव को देख। पुलिस को इसकी सूचना दी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अपनी जांच शुरू कर दी है। चौबीस घंटे चौथी आत्महत्या की ये चौथी घटना है।
नोएडा के सेक्टर 93 स्थित सिटी पार्क में पेड़ से लटके हुए शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी मच गई । वही सुबह पार्क में घूमने आए लोगों ने पेड़ से लटके हुए शव को देखकर पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अपनी जांच शुरू कर दी।
थाना प्रभारी प्रमोद अली पुंडीर ने बताया की मृतक युवक का नाम अर्जुन है जोकि मूल रूप समस्तीपुर, बिहार का रहने वाला है। यहां गेझा गांव में ओमदेव अवाना के मकान में किराए पर रह रहा था । रात को पत्नी साथ झगड़ा होने के बाद पार्क में फांसी लगा ली। सुबह जब लोगो ने पार्क पर घूमने के लिए आए तो लोगो ने शव को पेड़ से लटका देखा जिसके बाद पुलिस को सूचना दी और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनमा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बीते 24 घंटे में नोएडा अलग-अलग थाना क्षेत्रों में की जाने वाली की चौथी सुसाइट की घटना है। इससे पहले सेक्टर-134 स्थित जेपी कॉसमॉस सोसाइटी में युवती ने अपने जन्मदिन पर मंगलवार दोपहर को 10वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। सेक्टर 45 के खजूरी कालोनी में 42 महिला ने आग लगा सुसाइड किया जबकि सेक्टर 65 स्थित चोट पुर कालोनी 28 साल युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।
Comments