बड़ौदा यूपी बैंक के कैशियर को दी गई विदाई
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 17 January, 2021 05:00
- 696

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 16,2021
रिपोर्ट, अवनीश शर्मा / कौशाम्बी
बड़ौदा यूपी बैंक के कैशियर को दी गई विदाई
कौशांबी। मंझनपुर ब्लॉक के गुवारा तैयबपुर बड़ौदा यूपी बैंक के कैशियर संदीप कुमार का ट्रांसफर इटावा रीजन कर दिया गया है जिसमें लगभग समस्त ग्राम वासियों में दुखी का माहौल छाया हुआ है लगभग 4 साल से कैसियर संदीप कुमार गुवारा तैयबपुर बड़ौदा यूपी बैंक में कार्यरत थे जिनका ट्रांसफर 16/1/2021 इटावा रीजन कर दिया गया है जिसमें समस्त ग्रामीणों में दुखी का माहौल छाया हुआ है जिसमें समस्त ग्राम वासियों ने खुशी खुशी विदाई की जिसमें सगीर अली पेट्रोल पंप मालिक वाह इम्तियाज अली कोटेदार पवन कुमार यादव ग्राम प्रधान व निराले ग्राम प्रधान हनुमत सिंह यादव वा आकाश सिंह यादव वानीरज कुमार केसरवानी वा राम अभिलाष यादव आयुष भाजपा महामंत्री बड़कू युवा सपा नेता तथा समस्त ग्राम वासियों ने विदाई समारोह में शामिल रहे

Comments