बेसिक शिक्षा के कार्यों की समीक्षा कर डीएम ने दिए दिशा-निर्देश

बेसिक शिक्षा के कार्यों की समीक्षा कर डीएम ने दिए दिशा-निर्देश

PPN NEWS 

रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)

बेसिक शिक्षा के कार्यों की समीक्षा कर डीएम ने दिए दिशा-निर्देश

कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा कार्यालय कक्ष में बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत डिस्ट्रिक्ट को-आर्डिनेटर सिविल, केजीबीवी, प्रशिक्षण, एमआईएस एवं एमडीएम की विस्तृत समीक्षा बैठक किया।

     

बैठक में जिलाधिकारी ने छात्रावासों के उच्चीकरण के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि जो भी छात्रावास बनकर तैयार हो गये हैं उन्हें हैण्डओवर कर दिये जायें। उन्होंने कहा कि छात्रावासों में खेल का मैदान सहित अन्य आवश्यक सुविधायें अवश्य हों। उन्होंने कहा कि छात्रावासों का लगातार निरीक्षण किया जाता रहें। छात्रावासों में आवागमन रजिस्टर अनिवार्य रूप से भरा जाय, इसमें किसी भी  प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि छात्रावासों में वार्डेन एवं अध्यापक आपसी समन्वय बनाकर रखें।

   

जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालयों के जर्जर हो चुकें भवनों का तेजी से सर्वे कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करें, जिन विद्यालयो में बच्चें अधिक हैं और कमरे कम है, या जर्जर हैं, उन बच्चों को निकटतम विद्यालयों में शिफ्ट कराया जाय। उन्होंने पीएमश्री विद्यालयां के निर्माण कार्यों के प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए उनमें तेजी लाने के निर्देश दियें। उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग कें अधिकारियों को निर्देशित किया कि जब भी विद्यालयों का निरीक्षण करें तो जनपद के दूरस्थ विद्यालयों का ही निरीक्षण करें, यदि वे संघर्षशील विद्यालय हैं तो उन्हें निपुण बनाने का प्रयास करें। उन्होंने ऑपरेशन कायाकल्प के तहत विद्यालयों में कराये जा रहें कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध तरीके से पूर्ण कराने के निर्देश दियें। इस अवसर पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी सुखराज बन्धु एवं जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कमलेन्द्र कुमार कुशवाहा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *