बिना माक्स लगाए बाइक चालकों से समन शुल्क काटा गया
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 3 June, 2020 21:21
- 1685

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 03/06/2020
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
बिना माक्स लगाए बाइक चालकों से समन शुल्क काटा गया
कौशाम्बी। कोखराज थाना क्षेत्र के शहजादपुर पुलिस चौकी ने सघन वाहन चेकिंग किया और बिना हेलमेट व बिना माक्स लगाए लोगों का चालान काटा गया। जिससे दिनभर उस रास्ते में आने जाने वाले बाइक चालकों में हड़कंप मचा रहा।
शहजादपुर चौकी इंचार्ज राजीव नारायण सिंह अपने सिपाहियों के साथ टेंगाई नहर पुलिया के पास वाहन चेकिंग लगाए हुए थे। जिसमें बाइक के कागजात हेलमेट व माक्स न लगाने वाले पर चालान किया गया। कुछ बिना माक्स वालों से लगभग 2 हजार रुपये शमन शुल्क के रूप में वसूल किया। वहीं बाकी का चालान काटा इससे बाइक चालकों में हड़कंप मचा रहा।
Comments