बाइक सवार को कार ने मारी टक्कर, एक की मौत तीन घायल

बाइक सवार को कार ने मारी टक्कर, एक की मौत तीन घायल

PPN NEWS 

रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)

बाइक सवार को कार ने मारी टक्कर, एक की मौत तीन घायल

कौशाम्बी। संदीपन घाट थाना अंतर्गत चौकी मूरतगंज क्षेत्र के ग्राम चंदवारी तिराहे के पास प्रयागराज की तरफ से आ रही मोटरसाइकिल UP73U9731 पर सवार दो व्यक्तियों को कार UP73H4750 के चालक द्वारा पीछे से टक्कर मार देने से मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गए जिनको उपचार हेतु एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


जानकारी के अनुसार हेलाल जाफरी पुत्र अफताब जाफरी निवासी महंगाव अपने भाई तेलाल के साथ अपने खोये हुए भाई को खोजने बाइक से मूरतगंज की ओर जा रहे थे, जैसे ही बाइक सवार मेला बाग चंदवारी चौराहा के पास पहूंचे वही तेज रफ्तार कार ने बाइक में पीछे से टक्कर मारते हुए बगल बेसमेंट में जा घुसी और कार पलट गई जिससे कार सवार दब गये और कार चालक व कार में बैठे लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने मूरतगंज चौकी प्रभारी अजीत सिंह को सूचना दिया। सूचना मिलते ही उप निरीक्षक मौके पर हमराहियों के साथ पहुंच कर घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ डॉक्टरों ने तेलाल को मृत घोषित कर दिया। मूरतगंज चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *