डंफर ने बाइक सवार को मारी टक्कर मौके पर 2 लोगों की मौत
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 22 June, 2020 19:43
- 2705

Prakash prabhaw news
Report -- Devi Shankar Mishra
तेज़ रफ़्तार डंफर ने बाइक सवार को मारी टक्कर मौके पर 2 लोगों की मौत
सोराव /
थाना छेत्र के चक मन मोहन दास उर्फ़ चकिया पेट्रोल पम्प के पास होलगढ़ रोड पर एक तेज़ रफ़्तार डंफर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी
जिस से मौके पर 2 लोगो की मौत हो गयी एक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जानकारी के अनुसार डंफर चालक मौके से डंफर ले कर फरार हो गया
सुचना पर मौके पर सोरांव थाने की पुलिस व एम्बुलेंस के पहुँचने पर घायल को हॉस्पिटल ले जाया गया
वही मृतकों को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार प्रतापगढ के कमासिन छेत्र के रहने वाले बताये जा रहे है
Comments