चरित्रहीन दबंग बहु ने सास, ननद सभी को घर से निकाला परिजन ही नही बल्कि पड़ोसी भी रहते है भयभीत
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 18 May, 2020 16:33
- 4759

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कानपुर/घाटमपुर
रिपोर्ट - अमित बाजपेई
चरित्रहीन दबंग बहु ने सास, ननद सभी को घर से निकाला परिजन ही नही बल्कि पड़ोसी भी रहते है भयभीत
प्राप्त जानकारी के अनुसार साढ़ थाना क्षेत्र के भीतरगांव चौकी की उदायीपुर गांव में ज्ञानकुमारी पत्नी स्व सत्यनारायण यादव बुजुर्ग महिला ने बताया कि उसने अपने पुत्र का विवाह गांव ऊदुपुर थाना बिन्दकी फतेहपुर निवासी अतिबल यादव की पुत्री शिप्रा के साथ की थी। शादी के बाद से ही उसकी बहु ने सभी परिजनों को परेशान करना शुरू कर दिया। बहू ने परिजनों के ऊपर मुकदमा भी दर्ज करवा दिया जो कि न्यायालय में विचाराधीन है ।
ज्ञानकुमारी ने बताया कि एक दिन उसकी बहु शिप्रा अपने भाइयों नीलू ,बबलू,व बहन रानी व चार अज्ञात लोगो के साथ घर मे आयी और मुझे व मेरी जवान बेटी को घर से जबरदस्ती निकाल दिया। इतना ही नही उसने मेरा बक्शा, कुछ सामान व बक्शे से नगदी व जेवरात निकालकर ले कर चली गयी जाते जाते वो लोग ज्ञानवती की कीमती भैसे व बकरिया भी लाद ले गए।
वृद्ध ज्ञानकुमारी ने बताया कि मेरी बहु चरित्रहीन थी इसी कारण कई बाहरी लोगों से उसके अनैतिक सम्बन्ध है।वो मुझे और मेरी जवान बेटी व मेरे बेटे यानी अपनी पति की हत्या करवाना चाहती है। हम लोगो को बहु व उनके परिजनों से जान का खतरा बाराबर बना हुआ है।
Comments