अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने गरीबों को वितरण किया कम्बल

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने गरीबों को वितरण किया कम्बल

पीपीएन न्यूज

रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने गरीबों को वितरण किया कम्बल

कौशांबी।  संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज पुलिस चौकी अंतर्गत पट्टी परवेजा बाद बड़े गांव में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने रविवार को गरीबों को कंबल वितरित किया।यह वितरण शीतलहर और ठंड के मद्देनजर गरीब एवं वृद्ध महिलाओं के लिए किया गया। इस दौरान उन्होंने लगभग पांच दर्जन से अधिक महिलाओं को कंबल दिए। एएसपी ने महिलाओं के स्वास्थ्य और कुशलक्षेम की जानकारी ली और उन्हें ठंड से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने के प्रति जागरूक किया  अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस विभाग केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखने तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के जरूरतमंद और असहाय वर्गों की सहायता भी करता है। कंबल वितरण कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन की इस मानवीय पहल की सराहना की। महिलाओं ने इस सहयोग के लिए अपर पुलिस अधीक्षक और जनपद पुलिस का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संदीपन घाट थाना प्रभारी शशिकांत मिश्र व मूरतगंज चौकी प्रभारी अजीत कुमार सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *