अमेठी/ मोहनगंज प्रभारी निरीक्षक ने लोगों से कि अपील कोरोना वायरस से सावधान
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 3 April, 2020 23:28
- 2845

Prakash Prabhaw News
अमेठी/ मोहनगंज प्रभारी निरीक्षक ने लोगों से कि अपील कोरोना वायरस से सावधान
जनपद अमेठी के मोहनगंज कोतवाली में आज प्रभारी निरीक्षक विस्वानाथ यादव के नेतृत्व में पीस कमेटी की मीटिंग बुलाई गई।जिसमें सभी ग्राम प्रधानो व सम्मानित व्यक्ति उपस्थिति हुए।प्रभारी निरीक्षक विस्वानाथ यादव ने कोरोना वायरस जैसे गंभीर बीमारी से लडऩे के लिए।सभी ग्राम प्रधानो व सम्मानित व्यक्तियो से अपील करते हुए कहा कि इस समय अपना देश बहुत बडे संकट से गुजर रहा हैं।
आज हम लोगों को एक दूसरे से कन्धे से कन्धा मिला के चलने का समय हैं आज अपनें देश के हर एक नागरिक की जिम्मेदारी है कि अपने घर पर रह कर ही देश हित मे अपनी जिम्मेदारी निभाये और अपने बच्चों को भी कोरोना वायरस जैसी घातक बीमारी के बारे मे बताये।और बच्चों को क्रिकेट फुटबॉल कबड्डी ताश आदि जैसे खेलों से दूर रख्खे अगर कोई भी बच्चा व व्यक्ति खेल खेलते पकड़े जाने पर सख्त कार्यवाही होगी।
आप लोग लागडाउन का पालन करे।मुस्लिम समाज मस्जिदों मे नमाज़ न पढ़ के अपने अपने घरों पर नमाज अदा करे।वहीं हिन्दू समाज मंदिरों के बजाए अपने अपने घरो पर पूजा करे।
आप लोग प्रशासन के आदेशों का पालन करे ।प्रशासन आप को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होने देगा।
यादि किसी की मृत्यु हो जाती हैं तो भी आप लोग उसकी मिट्टी में न जाए।मिट्टी में सिर्फ और सिर्फ परिजनों को अनुमति हैं।मिट्टी में सिर्फ 8 से 10 लोग जाए।
जिला अमेठी ब्यूरो चीफ इसराफील खान की खास रिपोर्ट
Comments