अखिल भारतीय दर्जी महासभा की बैठक हुई सम्पन्न।
- Posted By: ANIL KUMAR
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 27 February, 2025 09:35
- 534
अखिल भारतीय दर्जी महासभा की बैठक हुई सम्पन्न।
कौशाम्बी। अखिल भारतीय दर्जी महासभा कौशाम्बी के बैनर तले बुधवार को मंझनपुर तहसील के ग्राम सभा चकिया पुनवार कौशाम्बी में एक बैठक का आयोजन किया गया । बैठक की शुरुआत महान संत शिरोमणि नामदेव जी महाराज के प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया,बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अखिल भारतीय दर्जी महासभा कौशाम्बी जिलाध्यक्ष पंकज कुमार नामदेव ने अपने सम्बोधन में समाज की एकता पर जोर दिया तो वही महासचिव दीपक दर्जी ने भी अपनी बात रखते हुए समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमें दूसरे समाज के लोगों से सीख लेनी चाहिए आज के समय में हर समाज के लोग राजनीति में बराबर के हिस्सेदारी ले रहे हैं लेकिन अफसोस का विषय है कि हमारा समाज राजनीति से अछूता है हमें भी अपने आप को जागाना होगा और सत्ताधारी पार्टियों से अपने समाज के हिस्सेदारी के लिए मांग उठाने की जरूरत है क्योंकि जब तक हम अपनी एकता को दिखाते हुए सत्ता से कुछ मांगेंगे नहीं तब तक हमारे समाज को कुछ मिलने वाला नहीं है,समय-समय पर अपने समाज के बीच ऐसी बैठक का आयोजन करते रहना चाहिए जिससे समाज के लोगों को जागरूक किया जा सके व समाज की दिशा व दशा मैं सुधार हो सके,कार्यक्रम का आयोजन रामू दर्जी की अगुवाई में हुआ,बैठक में मूलचंद दर्जी,ज्ञानेंद्र प्रसाद दर्जी,सोनू दर्जी,अतुल दर्जी, छेदीलाल दर्जी,बबुनी दर्जी,हरिओम दर्जी,रामलाल नामदेव मिथिलेश दर्जी,सुरेश नामदेव,हरिओम दर्जी आदि लोग मौजूद रहे ।
Comments