अखंड रामायण पाठ के साथ भंडारे का हुआ आयोजन
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 23 February, 2021 07:12
- 688

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी 23/02/2021
रिपोर्ट मुकेश कुमार
अखंड रामायण पाठ के साथ भंडारे का हुआ आयोजन
कौशाम्बी पिता भाई और परिजनों की प्रेरणा से नथन पटेल ने मंदिर का निर्माण कराने के बाद शिव परिवार और दक्षिण मुखी हनुमान जी की मूर्ति स्थापित की थी। सिराथू तहसील क्षेत्र के कल्यानपुर में मंदिर निर्माण मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा के बाद अखण्ड रामचरित मानस पाठ का आयोजन के उपरान्त विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। जहां इलाके के तमाम गणमान्य व्यक्तियों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया है। भंडारा और अखंड पाठ का आयोजन नथन पटेल ने अपने पिता राम दीन पटेल और भाई विनीत कुमार पटेल की प्रेरणा और सहयोग से किया है। जानकारी के मुताबिक सिराथू तहसील क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग कल्यानपुर में नथन पटेल द्वारा मंदिर का निर्माण कराया गया है। जहां मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा बीते वर्ष कर दी गई थी। एक वर्ष पूर्ण होने पर मंदिर में अखंड रामचरितमानस पाठ का आयोजन उनके द्वारा किया गया है। शनिवार को मंदिर परिसर में अखंड रामचरितमानस पाठ का आयोजन शुरू हुआ जो रविवार को दोपहर बाद पूर्ण हुआ। रामचरितमानस के अखंड पाठ के आयोजन के पूर्णाहुति पर यज्ञ हवन प्रसाद वितरण भक्तों के बीच किया गया है। राम चरित मानस पाठ के पूर्णाहुति के बाद नथन पटेल के द्वारा मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। जहां क्षेत्र के तमाम भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया इस मौके पर क्षेत्र के तमाम गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Comments