अक्सर बन्द रहती हैं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चरवा, डॉक्टर रहते हैं नदारद
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 5 June, 2020 09:25
- 1561

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। जून 04, 2020
रिपोर्ट- राहुल यादव पिपरी/चरवा
अक्सर बन्द रहती हैं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चरवा, डॉक्टर रहते हैं नदारद
धरती के भगवान की लापरवाही उजागर, अस्पताल खुलने व बंद करने का नही हैं कोई समय
कौशाम्बी। डॉक्टरो की लापरवाही के चलते कौशाम्बी जनपद के चरवा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समय से नही खुलता है। तथा अक्सर आये दिन अस्पताल बन्द भी रहता हैं। जिससे मरीजो को परेशानी का सामना करना पड़ता है आस पास के मरीज जब भी दवा लेने आते हैं तो अक्सर डॉक्टर इस अस्पताल से गायब रहते हैं जिससे मरीजो को मजबूरन प्राइवेट डॉक्टरों के पास जाना पड़ता हैं जिससे गरीब जनता को इस तरह की महंगाई में काफी आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं। जिससे क्षेत्र की जनता में ब्यवस्था के प्रति आक्रोश है।
Comments