अज्ञात लोगों द्वारा लगाई गई आग शासन अब तक कोई कार्यवाही नहीं की आखिर क्यों
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 3 April, 2020 07:20
- 3819

PRAKASH PRABHAW news
अज्ञात लोगों द्वारा लगाई गई आग शासन अब तक कोई कार्यवाही नहीं की
Report --- alopi shankar Shrma
मेजा -- प्रयागराज तहसील मेजा ग्राम सभा समहन में अज्ञात लोगों द्वारा लगाई गई आग से चार बीघे की सरसों की फसल जलकर नष्ट हो गई।
बीती रात ग्रामसभा समहन के अवधेश कुमार मिश्र के खलिहान में 4 बीघे की कटी हुई सरसों की फसल रखी हुई थी जहां अज्ञात लोगों द्वारा रात में आग लगा दिया गया जिसकी जानकारी प्रशासन को दी गई है लेकिन अभी उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
एक तरफ जहां गरीब किसान बेचारा प्रकृति की मार झेल रहा है,
वहीं दूसरी तरफ उपद्रवियों द्वारा किए गए कृत्य से सारा परिवार दुखी है।
इस अग्निकांड की सूचना तहसील प्रशासन को दे दी गई है
परंतु अभी तक कोई भी अधिकारी मौके का मुआयना तक नहीं कर सका है।
Comments