क्षेत्राधिकारी नगर के सामने भाजपा नेता देता रहा गाली-पुलिस कर्मियों ने उतार दिया नशा
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 4 July, 2020 15:40
- 686

prakash prabhaw news
प्रतापगढ़ ।
क्षेत्राधिकारी नगर के सामने भाजपा नेता देता रहा गाली-पुलिस कर्मियों ने उतार दिया नशा
सीओ सिटी अभय कुमार पांडेय के सामने भी भाजपा का कथित नेता सुनील गोयल देता रहा गाली.।चीता और मकन्द्रूगंज चौकी के सिपाहियों को साप्ताहिक बंदी के दौरान गोयल फर्नीचर की खुली दुकान का वीडियो बनाने पर सत्ता के नशे में दिया गाली !भाजपा के मीडिया प्रभारी एवं सदर विधायक राजकुमार पाल के ऑफ द रिकार्ड प्रतिनिधि राघवेंद्र शुक्ल को बुलाकर सुनील गोयल करता रहा खुलेआम दबंगई।कानपुर में पुलिस के अधिकारी एवं जवान को ऐसे ही सत्ताधारी नेताओं के संरक्षण में गवानी पड़ी,अपनी जान। नौकरी, असाधारण पेंशन और एक करोड़ रुपये से तो नहीं मिलेगी जवानों की जान। आज उनके बच्चे अनाथ हो गए।
पत्नी विधवा हो गई और माँ-बाप के बुढ़ापे का सहारा छिन गया क्या भाजपा के मीडिया प्रभारी और सदर विधायक के ऑफ द रिकार्ड प्रतिनिधि राघवेंद्र शुक्ल ऐसे भूमाफिया को सत्ता का संरक्षण देकर क्या कानपुर की घटना की पुनरावृत्ति तो नहीं कराना चाहते।कोतवाली नगर प्रतापगढ़ के कचेहरी रोड़ पर भाजपा का कथित नेता सुनील गोयल जब ब्यापारी नेता अनिल शर्मा के मकान व दुकान पर कुछ किराए के अधिवक्ताओं के साथ कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे,तभी सूचना पर कोतवाली नगर की पुलिस आकर हस्तक्षेप करने लगी। क्योंकि 27मई को भाजपा नेता अपने दर्जन भर गुंडों के साथ पहले भी कर चुके हैं, दुकान व मकान कब्जाने का प्रयास। असफल होने पर की थी घर में घुसकर मारपीट। कोतवाली नगर में लिखा गया है,मुकदमा।
कथित भाजपा नेता सुनील गोयल और उनके आधा दर्जन गुंडे के विरुद्ध मुकदमा दर्ज होने के बाद भी नहीं नहीं थम रही उसकी गुंडई। कोतवाली नगर की पुलिस शान्ति ब्यवस्था के मद्देनजर दोनों पक्षों के विरुद्ध किया है,शान्ति भंग 107/116 के तहत चालान।
फिर भी सत्ता के नशे में पगलाए सुनील गोयल आज पुनः अनिल शर्मा की दुकान व मकान कब्जा करने का प्रयास किया। कथित भाजपा नेता आज पुनः मुँह की खाने के बाद आज कथित भाजपा नेता तिलमिला गए। आज जब भाजपा नेता पुलिस के सिपाहियों को धमका रहा था तो सिपाहियों से नहीं रहा गया और उतार दिए भाजपा नेता के सत्ता का नशा वाला गुरुर।
Comments