जनपद में 30 कन्टेन्मेंट जोन, निरन्तर सर्तकता बरतने के निर्देश
- Posted By: Abhishek Bajpai
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 11 June, 2020 18:08
- 2242

PRAKASH PRABHAW NEWS
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
जनपद में 30 कन्टेन्मेंट जोन, निरन्तर सर्तकता बरतने के निर्देश
अब 34 मरीज एक्टिव, इलाज है जारी : डीएम
एपीडिमिक एक्ट के तहत 1151 व्यक्तियों का चलान व जुर्माना 1 लाख 32 हजार से अधिक की हुई वसूली : डीएम-एसपी
रायबरेली। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने कोविड-19 के अंतर्गत रायबरेली जनपद के ग्राम सराय अख्तियार कोतवाली सलोन, छेदी मिया का पुरवा मजरा धरई थाना सलोन, दाउदनगर थाना मिलएरिया, ग्राम देवानन्दपुर थाना मिलएरिया, ग्राम खोर थाना मिलएरिया, प्रगतिपुरम कालोनी थाना मिलएरिया, ग्राम अंगुरी थाना हरचन्दपुर, ग्राम चौहनिया थाना हरचन्दपुर, ग्राम पाहो थाना खीरो, गंगाखेडा मजरा दुकनहा व ग्राम रौला थाना खीरो, नदीतीर खटिकाना कोतवाली नगर, कहारो का अड्डा कोतवाली नगर, अलीमिया कालोनी कोतवाली नगर, ईडब्लूएस कालोनी इन्दिरानगर कोतवाली नगर, गुलाबराय एवं पूरे भवानीदीन मजरा कुरौली दमा थाना डलमऊ, पूरे कराईन मजरा रघुनाथपुर कटैली व पूरे नन्दू मजरा भुसीसी थाना भदोखर, नेवाजीपुर मजरा कोन्शा थाना गुरूबक्शगंज, ग्राम पूरे वैरीसाल मजरा सुल्तानरपुर जनौली व ग्राम पिछवारा टिकरिया थाना जगतपुर, ग्राम पूरेलाल साहब मजरा मिसगर थाना सरेनी, ग्राम परईया नमकसार थाना नसीराबाद, मोहल्ला कैथाना कस्वा व लाला का पुरवा कस्वा नसीराबाद, ग्राम रैन थाना बछरावा, ग्राम सलेथू थाना महराजगंज को हॉट-स्पाट के रूप में चिन्हित किया गया है। इसके अतिरक्त शिवलीथाना शिवगढ़ में एक व ग्राम ईशिया थाना बछरावा में एक पाये जाने के कारण उक्त स्थानो को भी हॉट-स्पाट के रूप मे चिन्हित किया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया है कि कोरोना पाजिटिव के इमीडिएट एवं द्वितीय कांटेक्ट में पाये गये व्यक्तियों का चिन्हीकरण एवं संस्थागत कोरेन्टाईन कराये जाने की कार्यवाही की जा रही है। वर्तमान में जनपद में एक्टिव कन्टेन्मेंट जोन की कुल संख्या 30 है। सम्पूर्ण जनपद में विशेष रूप से हॉट-स्पॉट क्षेत्र में लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है। महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों को फायर टेंडर, नगर पालिका, नगर पचायतो की टीमों द्वारा सेनेटाइजेशन तथा निरंतर साफ-सफाई की कार्यवाही की जा रही है तथा स्वास्थ्य विभाग की टीमों और पुलिस विभाग की रैपिड एक्शन टीमों द्वारा डोर-टू-डोर जाकर लोगों की चिकित्सीय जाच कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं तथा आवश्यकतानुसार कार्यवाही की जा रही है। हॉट-स्पॉट क्षेत्र में व्यक्तियों को चिन्हित कर कारंटाइन कराया जा रहा है तथा जनपद स्तर पर गठित निगरानी समिति द्वारा निरन्तर निगरानी की जा रही लॉकडाउन का कड़ाई से पालन किया जा रहा है।
लॉकडाउन के दौरान आम जनता को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े इस हेतु आवश्यक वस्तुओं की डोर-टू-डोर सप्लाई की व्यवस्था की गयी है। इस व्यवस्था के अंतर्गत दुग्ध आपूर्ति हेतु 51 वाहन, राशन हेतु 48 वाहन, तथा फल एवं सब्जी हेतु 52 ई-रिक्शा/ठेलों की व्यवस्था की गयी है तथा आम जनमानस के लिए डोर-टू-डोर एटीएम मोबाइल तथा पोस्ट ऑफिस (ए0ई0पी0एस0) के माध्यम से भी धन निकासी की व्यवस्था करायी गयी है। खाद्य वितरण प्रणाली के अंतर्गत निशुल्क खाद्य सामग्री का सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित कराते हुए डोर-टू-डोर वितरण किया जा रहा है।
जनपद में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 105 है जिसमें कोरोना पॉजिटिव पूर्व से टीवी (एमडीआर) रोग से ग्रसित एक व्यक्ति की एल-2 लोकबन्धु अस्पताल लखनऊ में मृत्यु हुई है। हॉट-स्पाट पूरे लाल साहब मजरा मिसगर थाना सरेनी के एक एक कोरोना पाजिटिव व्यक्ति की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त होने पर डिस्चार्ज किया गया है। वर्तमान में जनपद में कुल पाजिटिव एक्टिव की संख्या 34 है। जिनका ईलाज जारी है। एपीडिमिक एक्ट के अन्तर्गत अब तक मास्क न लगाने, सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने व गडि़यों पर चलते समय मानक का पालन न करने पर कुल 1151 व्यक्तियों का चालान किया गया है एवं 1,32,300 रूपये का जुर्माना वसूला गया है।
हॉट-स्पॉटस क्षेत्रों में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार निरंतर कार्यवाही की जा रही है, जिसमें कुल 162 गाडि़यों का चालान किया गया एवं 4 वाहन का चालान किया गया है। जनपद में जनसामान्य को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति निर्बाध रूप से कराने हेतु गठित प्रवर्तन टीमों द्वारा जांच एवं निरीक्षण के क्रम में अनियमितता पाए जाने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत उचित दर विक्रेता 18 अभियोग पंजीकृत कराये गये हैं साथ ही लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध जनपद में अब तक कुल 319 अभियोग पंजीकृत कराये गये हैं, 5841 वाहनों का चालान किया गया है, 501 वाहन सीज किये गये हैं तथा 8,73,150 रुपए समन शुल्क की वसूली की गई है।
आम जनमानस को फेस मास्क, फेस कवर लगाने व सोशल डिस्टेसिंग तथा लॉकडाउन का पालन करने के प्रति जागरूक तथा अपने स्मार्टफोन पर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। दो गज की दूरी मास्क है जरूरी के प्रचार प्रसार के साथ-साथ किसी को खाँसी, साँस लेने में दिक्कत या बुखार की शिकायत होने पर तत्काल हेल्पलाइन नंम्बर 1800-180-5145 पर सूचना दे अथवा स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियो से संपर्क करने हेतु जागरूक किया जा रहा है।
लॉकडाउन के दौरान जनमानस की सूचना/शिकायतों के निवारण एवं निस्तारण करने तथा आवश्यक वस्तुओं को आम जनमानस तक पहुंचाने हेतु इन्टीग्रेटेड कंटोल रूम की व्यवस्था की गयी है जिसका मो0नं0 0535-2203320, 0535-2703108 है। हॉट-स्पॉटस क्षेत्रों में मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारी नियुक्त किये गये हैं, जो नियमित भ्रमणशील रहकर पर्यवेक्षण एंव जन सुविधाओं की आपूर्ति एवं लॉक-डाउन की स्थिति पर निरंतर सतर्क दृष्टि रख रहे हैं।
Comments