विवेक रेडीमेड एण्ड गारमेंट्स में चोरों ने किया हाँथ साफ

विवेक रेडीमेड एण्ड गारमेंट्स में चोरों ने किया हाँथ साफ

विवेक रेडीमेड एण्ड गारमेंट्स में चोरों ने किया हाँथ साफ

पी पी एन न्यूज

(कमलेन्द्र सिंह)


कल्याणपुर/फतेहपुर

बीती रात कल्याणपुर थाना क्षेत्र के चौडगरा कस्बे में पावर हाउस के बगल में स्थित विवेक रेडीमेड एण्ड गारमेंट्स की दुकान में लगी पीछे की टीन शेड को काटकर दुकान के अन्दर घुसे अज्ञात चोरों ने कैश काउन्टर में रखी नगदी समेत कीमती कपड़े व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पार कर दिये।

सुबह दुकान खोलने पहुँचा भुक्तभोगी दुकानदार दुकान के पीछे पड़ी टीन शेड को कटा हुआ व दुकान के अन्दर रखे सामान को गायब देखकर सन्न रह गया।

जिसने घटना की लिखित सूचना पुलिस को दी।

सूचना पर पहुँची पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए चोरों के बावत आवश्यक साक्ष्य ढूंढने का काफी प्रयास किया लेकिन पुलिस द्वारा किया गया सारा प्रयास विफल रहा। घटना स्थल व आसपास एक अदद भी सी सी टी वी कैमरा न लगा होने के कारण पुलिस को ऐसे कोई अहम सुराग हाँथ नहीं लगे जिससे पुलिस चोरो तक आसानी से पहुँच सके।

मामले के बावत कल्याणपुर थाना प्रभारी ने बताया कि भुक्तभोगी दुकानदार लेखराज विश्वकर्मा निवासी बनियन खेड़ा थाना औंग की दी हुई तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर उनकी सुरागरशी की जा रही है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *