प्ले-स्कूल में लगी आग, महिला समेत 4 लोगो को रेस्कू कर बाहर निकाला, एक की हालत गंभीर

PPN NEWS
नोयडा।
रिपोर्ट, विक्रम पांडेय
प्ले-स्कूल में लगी आग, महिला समेत 4 लोगो को रेस्कू कर बाहर निकाला, एक की हालत गंभीर
नोएडा के सेक्टर-50 में स्थित प्ले-स्कूल में आग लग गयी। स्कूल कोरोना महामारी के कारण कारण बंद था लेकिन वहाँ मौजूद चार लोग आग लागने से स्कूल कि ऊपरी मंजिल पर फंस गए बचाने के चिल्लाने लगे, जिससे से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाडियाँ मौके पर पहुँच गई और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद स्कूल की इमारत में में फंसे चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
नॉडी प्ले स्कूल की इमारत से निकलता आग और धुआं देखते हड़कंप मच गया ये आग इमारत के चौथे फ्लोर पर लगी थी जहां से धुआं निकाल रहा था। स्कूल कोरोना महामारी के कारण कारण बंद था लेकिन जब आग लगी तो इमारत में एक गार्ड समेत 4 लोग मौजूद थे वे आग के कारण ऊपर कि मंजिल में फंस गए और बचाने के गुहार लगाने लगे।
तभी आग कि सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाडियाँ मौके पर पहुँच गई और फंसे लोग को निकालने के लिए रेस्कू आपरेशन शुरु कर दिया। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद स्कूल की इमारत में में फंसे चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
सीएफओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि आग लगने की वजह अभी साफ नहीं हो सकी है। जिसमें एक व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के लिये अस्पताल भिजवाया गया है अन्य महिला समेत 3 की स्क्रीनिंग की गई । माना जा रहा है कि भीषण गर्मी में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है।
फिलहाल आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है. आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है, जांच की जा रही है.कोरोना संक्रमण की वजह से स्कूल बंद चल रहा है। जिसकी वजह से एक बड़ा हादसा होने से बच गया।
Comments