काकोरी के शिवरी स्थित सॉलिड वेस्ट प्लांट में डीजल चोरी का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार
काकोरी के शिवरी स्थित सॉलिड वेस्ट प्लांट में डीजल चोरी का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार
50 लीटर चोरी का डीजल और पाइप बरामद।
सुरक्षा दल ने पोक्लेन ऑपरेटर को रंगे हाथ दबोचा।
काकोरी लखनऊ। राजधानी लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवरी स्थित म्युनिसिपल सॉलिड वेस्ट प्लांट में डीजल चोरी का एक गंभीर मामला सामने आया है। प्लांट में लगी पोक्लैंड से एक ऑपरेटर को मशीन से डीजल चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। घटना के खुलासे के बाद प्लांट प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।
काकोरी इंस्पेक्टर सतीश चंद्र राठौर ने बताया, भूमि ग्रीन एनर्जी लखनऊ यूनिट के उप महाप्रबंधक शंभू राज पवार ने काकोरी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि बुधवार की रात करीब 12:15 से 12:30 बजे के बीच प्लांट परिसर में डीजल चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था। इसी दौरान कंपनी के सुरक्षा दल की नजर प्लांट में कार्यरत केबी एंड संस के ऑपरेटर बलराम सिंह पर पड़ी।
सुरक्षाकर्मियों ने देखा कि बलराम सिंह हुंडई 210 पोक्लेन एक्सकेवेटर मशीन से पाइप और ड्रम की सहायता से डीजल निकाल रहा था। शक होने पर जब उसे रोका गया और तलाशी ली गई तो मौके से करीब 50 लीटर डीजल बरामद हुआ। बरामद डीजल की कीमत लगभग 4,390 रुपये आंकी गई है। इसके बाद आरोपी को पकड़कर तुरंत पुलिस के हवाले कर दिया गया।
आरोपी बलराम सिंह फतेहपुर जनपद के हुसैनगंज थाना क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, वह लंबे समय से प्लांट में ऑपरेटर के तौर पर कार्यरत था और संभव है कि उसने पहले भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया हो। हालांकि, इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी।
काकोरी पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि डीजल चोरी की इस घटना में कोई और कर्मचारी या बाहरी व्यक्ति भी शामिल तो नहीं है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि पूर्व में प्लांट से डीजल या अन्य सामग्री की चोरी की कोई और घटनाएं हुई हैं या नहीं।
घटना के बाद प्लांट प्रबंधन ने सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने की बात कही है। वहीं, इस मामले के सामने आने के बाद क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है कि सरकारी व निजी परियोजनाओं में इस तरह की चोरी से न सिर्फ आर्थिक नुकसान होता है, बल्कि कामकाज भी प्रभावित होता है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


Comments