मण्डलायुक्त ने सिटी बसों में चढ़कर जाना गाड़ियों की स्थिति

मण्डलायुक्त ने सिटी बसों में चढ़कर जाना गाड़ियों की स्थिति

PPN NEWS

लखनऊः 27 जुलाई 2022

मण्डलायुक्त ने सिटी बसों में चढ़कर जाना गाड़ियों की स्थिति

मण्डलायुक्त डा0 रोशन जैकब ने आज गोमतीनगर डिपो, दुबग्गा सिटी ट्रांसपोर्ट का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

 सबसे पहले मण्डलायुक्त ने गोमतीनगर डिपो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि वहां पर खड़ी ख़राब बसें सड़ रही है उनकी नीलामी जल्द से जल्द कराये जाने के निर्देश दिये तथा सिटी बसों में चढ़कर बसों की यथास्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कितने गाड़ियां मरम्मत होने के बाद चल सकती है। मण्डलायुक्त ने वहां पर उपस्थिति स्टॉफ से वार्ता की और उनकी समस्याओं को सुनने के उपरांत निराकरण का अस्वासन दिया और सम्बन्धित अधिकारी को सिटी बसों की संख्या बढ़ाने को लेकर निर्देश दिये।

इसके पश्चात दुबग्गा इलेक्ट्रिक बस डिपों का निरीक्षण किया। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि गाड़ियों की साफ-सफाई, पेटिंग, सर्विस समय-समय पर कराते रहे और साथ ही साथ बसों की मॉनेटरिंग बराबर करते रहे जिससे पता लगाया जाये, बसे कहा जा रही और कहां से आ रही है। उन्होंने इलेक्ट्रिक बसों के चार्जिंग प्वाइंट का भी मौके पर जाकर मुयाइना किया। इलेक्ट्रिक बसों की क्षमता के बारे में सम्बन्धित अधिकारी से जानकारी लिया।

दुबग्गा डिपो के निरीक्षण में महोदया को अवगत कराया गया कि वर्तमान में 60 सी0एन0जी0 बसें, फेम-। योजना के अन्तर्गत 40 इलेक्ट्रिक बसें एवं फेम-।। योजना के अन्तर्गत 65 बसों का संचालन किया जा रहा है, शेष फेम-।। की 35 बसें शीघ्र ही संचालित की जायेगी। महोदया द्वारा स्थापित हेल्पलाईन का निरीक्षण भी किया गया जिसमें प्राप्त शिकायतों एवं उनके निस्तारण की जानकारी प्राप्त करते हुये एक अतिरिक्त कार्मिक की तैनाती एवं लाईन स्थापित करने के निर्देश दिये गये। महोदया द्वारा मे0वासुदेवो सिटी बस आपरेशन प्रा0लि0 द्वारा स्थापित कन्ट्रोल रूम एवं Driver Simulator Testing Room  का भी निरीक्षण किया गया।  

निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित अधिकारी ने बताया कि इलेक्ट्रिक बसों में दिव्यांगजन भी व्हील चेयर के साथ बसों में आराम से इन्ट्री करने की सुविधा दी गई है तथा कन्ट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान पूछा की यहां कौन-कौन सी शिकायतें आती है तथा उनका निस्तारण समय से व गुणवत्तापूर्ण कराने के निर्देश दिये तथा मण्डलायुक्त द्वारा दुबग्गा इलेक्ट्रिक बस परिसर में वृक्षारोपड़ भी किया गया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *