झोपड़ी में सो रहे बुजुर्ग की धारदार हथियार से की गयी हत्या

झोपड़ी में सो रहे बुजुर्ग की धारदार हथियार से की गयी हत्या

crime news, apradh samachar

prakash prabhaw news

लखनऊ.

Report- Izahar Ahmad 

झोपड़ी में सो रहे बुजुर्ग की धारदार हथियार से की गयी हत्या

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपराध में अधिकारियों के द्वारा लगाम लगाए जाने के बावजूद भी कमी नहीं नज़र आ रही है।  हालाँकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपराध ना होने के लिए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिया है।  

गुरुवार को लखनऊ के तालकटोरा क्षेत्र में रात के समय झोपड़ी में सो रहे एक 90 वर्षीय बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। बुजुर्ग के शरीर पर धारदार हथियार से वार के कई निशान मिले हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल करना शुरू किया।  पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ करने के अलावा मोबाइल लोकेशन के आधार पर जांच कर रही है। वही बुजुर्ग मृतक के बेटे ने जमीनी विवाद में  हत्या का आरोप लगाया है।

तालकटोरा क्षेत्र के पंडित दीनदयाल डिग्री कॉलेज के पास एक टैम्पो स्टैंड है , इस टैम्पो स्टैंड के पास लगभग पिछले 10 सालों से ज्ञानी यादव नाम का व्यक्ति एक झोपड़ी बनाकर रहता था।  ज्ञानी यादव मूलरूप से पारा के रहने वाले थे। ज्ञानी यादव ने झोपड़ी में ही एक चाय की दुकान भी  खोल राखी थी।   बेटे सागर राम यादव के मुताबिक़ वह गुरुवार रात 9:30 बजे घर चला गया था। सुबह 6:45 बजे जब लौटकर आया तो देखा पिता का शव तख्त पर पड़ा था। खून निकल रहा था। प्रथम दृष्टया में ऐसा लग रहा था कि किसी ने धारदार हथियार से पिता जी की हत्या कर दी है।

बातो में ही मृतक के बेटे राम सागर ने बताया कि पारा में जमीन को लेकर सागर गुप्ता नाम के व्यक्ति से विवाद चल रहा है। जमीन का बैनामा सागर गुप्ता ने किया था। जिसके बाद से वह पैसे की मांग रहे थे, लेकिन लॉकडाउन में धंधा चौपट होने की वजह से हम उनको पैसा वापस नहीं कर पाए। फ़िलहाल मृतक के बेटे राम सागर के मुताबिक़ 50 हजार के लेनदेन में हुई बुजुर्ग ज्ञानी यादव की हत्या। 

वही सम्बंधित अधिकारियो का कहना है की मामले की छान बीन चल रही है बहुत ही जल्द मामले का पता कर इस घटना का उजागर किया जायेगा ।   

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *