बदमाशो की चकेरी पुलिस को एटीएम तोड़ चुनौती

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कानपुर।
रिपोर्ट, सुरेंद्र शुक्ला, ब्यूरो कानपुर नगर
बदमाशो की चकेरी पुलिस को एटीएम तोड़ चुनौती
उत्तर प्रदेश में क्राइम किसी न किसी रूप में रोज हो रहा है ऐसी एक घटना कानपुर में सामने आई है जहां बदमाशों ने एटीएम को तोड़कर उसमें रखा हुआ पैसा चुराने की कोशिश की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चकेरी के श्याम नगर इलाके में चौकी से चंद कदमों की दूरी पर स्थित सेंट्रल बैंक के एटीएम को बदमाशो ने तोड़ा यहां तक परिसर में लगे कैमरों को भी बदमाशो ने तोड़ डाला।
गनीमत रही कि कैश चैंबर तक लुटेरे नही पहुंच सके।
बुधवार देर रात बदमाशो ने दिया घटना को अंजाम।
इस घटना ने पुलिस की गश्त और चकेरी पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े किए है।
सूचना पर पहुंची पुलिस और बैंक अधिकारी जांच में जुटे।
Comments