आगामी विश्व दिव्यांग दिवस 03 दिसम्बर को
- Posted By: Abhishek Bajpai
- ताज़ा खबर
- Updated: 11 June, 2020 18:12
- 2291

PRAKASH PRABHAW NEWS
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
आगामी विश्व दिव्यांग दिवस 03 दिसम्बर को
राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु 15 जुलाई तक आवेदन-पत्र करें आमन्त्रित
रायबरेली। प्रत्येक वर्ष 03 दिसम्बर को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दक्ष दिव्यांग कर्मचारियों/स्वनियोजित दिव्यांगजन तथा दिव्यांगजन के पुनर्वासन हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों, संगठनों, विभागों एवं दिव्यांग खिलाडि़यों इत्यादि को राज्य स्तरीय पुरस्कारों से पुरस्कृत किया जाता है। यह जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि सर्वश्रेष्ठ दिव्यांगजन कर्मचारी/ स्वनियोजित, सर्वश्रेष्ठ नियोक्ताओं तथा प्लेसमेंट अधिकारी या एजेंसी, दिव्यांग व्यक्तियों के निमित्त कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति तथा संस्था, प्रेरणास्रोत, दिव्यांग जन व्यक्तियों के जीवन सुधारने के लिए सर्वश्रेष्ठ नवीन अनुसंधान या उत्पाद विकास, दिव्यांगजन व्यक्तियों के लिए बाधामुक्त वातावरण के सृजन में उत्कृष्ट कार्य के लिए पुनर्वास सेवाएं प्रदान करने में कार्यरत संस्थाओं के लिए सर्वश्रेष्ठ सृजनशील दिव्यांग वयस्क व्यक्तियों एवं बालक/बालिका, सर्वश्रेष्ठ ब्रेल प्रेस, दिव्यांगजनों के लिए सर्वोत्तम अनुकूल वेबसाइट, सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग खिलाड़ी एवं दिव्यांगजन के सशक्तीकरण हेतु कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।
जानकारी देते हुए बताया कि इच्छुक दिव्यांगजन एवं दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्थाएं राज्य स्तरीय पुरस्कार से संबंधित विस्तृत जानकारी तथा आवेदन पत्रों के निर्धारित प्रारूप विभाग की वेबसाइट द्वारा प्राप्त कर अपने आवेदन पूर्ण कर तीन प्रतियों में आवश्यक संलग्नकों सहित 15 जुलाई 2020 तक कार्यालय, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, रायबरेली स्थित विकास भवन, भूतल में अवश्य जमा करा दें।
Comments