रानीगंज अजगरा स्थित पूरे तुलसी में राम लीला समिति के पदाधिकारियों की हुई बैठक

रानीगंज अजगरा स्थित पूरे तुलसी में राम लीला समिति के पदाधिकारियों की हुई बैठक
प्रतापगढ़.
जिला संवाददाता जितेंद्र कुमार वर्मा
13/10/2020
प्रतापगढ़:-सरकार के द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस के अनुसार व सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखते हुए होगी राम लीला। शारदीय नवरात्र के बाद होगा रामलीला का मंचन। लालगंज तहसील क्षेत्र अजगरा के पूरे तुसली में होने वाले रामलीला के मंचन के लिए समिति के पदाधिकारियों ने बैठक कर प्रारूप निर्धारित कर लिया है। 4 दसक से निरन्तर होती चली आ रही आदर्श रामलीला समिति पुरे तुलसी के मंचन का दृश्य इसबार कुछ अलग ही रहेगा। कोविड19 के चलते इसबार रामलीला मंचन में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जायेगा इसके लिए
रामलीला समिति के सभी पदाधिकारी रुपरेखा तैयार करने में लगे है। पदाधिकारियों ने नवरात्री बाद रामलीला मंचन करने की तिथि भी निर्धारित कर ली है। समिति के अध्यक्ष ने बताया कि रामलीला मंचन होने के लिए प्रशासन से रामलीला मंचन की अनुमति लेने के लिए पत्र लिखा जा चुका है। अनुमति मिलने के बाद प्रसासन द्वारा प्राप्त गाइडलाइन के अनुसार ही रामलीला किया जायेगा। रामलीला मंचन के लिए कलाकरों का रिहर्सल शुरू हो चूका है जिसमे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है।
Comments