आजादी के अमृत महोत्सव पर ढोल नगाड़ों के साथ निकाली गई तिरंगा रैली

आजादी के अमृत महोत्सव पर ढोल नगाड़ों के साथ निकाली गई तिरंगा रैली

PPN NEWS

आजादी के अमृत महोत्सव पर ढोल नगाड़ों के साथ निकाली गई तिरंगा रैली

हाथों में तिरंगा लेकर किया गया व्यापक प्रचार प्रसार


तिरंगा रैली में लगे वन्देमातरम और भारत माता की जय के गूंजे जयकारे


लखनऊ।


 रिपोर्ट- सरोज यादव।


बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में गुरुवार को आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। बच्चों ने हाथों में तिरंगा लेकर तिरंगा जागरूकता रैली निकाली। तिरंगा रैली के दौरान विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ ही बच्चों ने भी ढोल नगाड़ों के बीच वन्देमातरम और भारतमाता की जय घोष के साथ सारा माहौल देशभक्तिमय बनाकर व्यापक प्रचार प्रसार किया गया।

हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत रायबरेली जनपद के बछरावां ब्लॉक के रामपुर सुदौली उच्च प्राथमिक विद्यालय में आजादी का 75वां अमृत महोत्सव बडे़ ही धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विद्यालय में देश भक्ति संबंधित कार्यक्रमों के आयोजन के साथ ही तीनो विद्यालयों के शिक्षकों और बच्चों द्वारा सामूहिक रूप से ढोल नगाड़ों के साथ धूमधाम से हर घर तिरंगा रैली निकालकर व्यापक प्रचार प्रसार किया गया। तिरंगा रैली को मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेन्द्र प्रताप सिंह व जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर सशस्त्र सीमा बल के जवान असिस्टेंट कमांडर दुष्यंत गौड़, एसएसबी इंस्पेक्टर गोविंद द्विवेदी, मुख्य आरक्षी मृत्युंजय मिश्रा, विष्णु कुमार, विकास कुमार, आरक्षी धन बहादुर व सर्वेश के अलावा खंड शिक्षा अधिकारी वरुण कुमार मिश्रा तथा एआरपी सुरेश कुमार व आशीष गौतम भी मौजूद रहे।

गुरुवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय सुदौली में कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओं और स्कूली बच्चों द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।


इस दौरान भारत माता का पूजन एवं स्वतंत्रता सेनानियों व सैनिकों के सम्मान के साथ-साथ भूले बिसरे स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के अतुलनीय योगदान पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने एक दूसरे का हाथ पकड़कर श्रृंखला बनाते हुए भारतमाता की जय और वन्देमातरम के जयकारे लगाए। इस दौरान बीएसए शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत बच्चों व अभिभावकों को जागरूक किया गया।


हर घर तिरंगा कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए प्रत्येक घर में झंडा फहराने के लिए जन जागरूकता अभियान में अभिभावकों को निःशुल्क झंडा भी वितरित किया गया। आज हर घर तिरंगा रैली में समस्त ग्राम वासियों में भी उत्साह का माहौल रहा विद्यालय द्वारा किए जा रहे जागरूकता अभियान की सभी ने सराहना की।


इस मौके पर ग्राम प्रधान अनिल कुमार, उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार, सहायक अध्यापिका संतोषी देवी अर्निका सचान, अर्चना श्रीवास्तव, अमित कुमार चौधरी, पूनम देवी, हर्षिता सक्सेना, छाया यादव, ज्योति माली उच्च प्राथमिक विद्यालय से प्रधानाध्यापिका श्रीमती जयश्री शुक्ला, सहायक अध्यापिका श्रीमती राजलक्ष्मी वर्मा, वंदना जायसवाल, सुषमा यादव, नेहा खालिद, दीपिका वर्मा के अलावा रुद्र प्रताप यादव तथा कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अंजू गुप्ता सहायक अध्यापिका श्रीमती फातिमा आदि ने सशस्त्र सीमा बल के जवानों के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया और उन जवानों के हाथों में राखी बांधकर नारी सशक्तिकरण और देश की रक्षा का वचन भी लिया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *