विदेश से स्वदेश लाए गए 182 यात्री

विदेश से स्वदेश लाए गए 182 यात्री

Prakash Prabhaw News

लखनऊ।

09/05/2020

विदेश से स्वदेश लाए गए 182 यात्री


राजधानी लखनऊ  के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 9 बजकर 6 मिनट पर IX184B738 फ्लाइट शारजाह से 182  यात्रियों को लेकर लखनऊ आई । जिसकी  सुविधा के लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गई थी । एयरपोर्ट परिसर पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। यात्रियों की सुविधा के लिए बस, मेडिकल स्टाफ, चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के विशेष विमान द्वारा विदेश में फंसे 182, यात्रियों को लखनऊ लाया गया। लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचे यात्रियों का इमीग्रेशन चेक होने के बाद मेडिकल चेकअप कराया गया ।उसके बाद यात्रियों को सोशल डिस्टेंडिंग का पालन कराते हुए एयरपोर्ट से बाहर निकाला गया। यात्रियों को बसों द्वारा सरकार द्वारा निर्धारित एमिटी यूनिवर्सिटी में क्वॉरेंटाइन रखा जाएगा और जो होटल में क्वॉरेंटाइन के लिये जाना चाहता है जो कि वो स्वम पैसे देकर  29 चिन्हित होटल में 14 दिन के लिए को क्वारनटाइन हो सकता है । 14 दिन बाद रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उनको उनके गृह जनपद भेजा जाएगा।

वही एस डी एम प्रफुल्ल त्रिपाठी ने बताया कि यहां पर टोटल 182 यात्री आने वाले है। उनके लिए प्रॉपर व्यवस्था की गई है। कई होटल हम लोगो ने प्रोवाइड कर रखे है। जो लोग होटल में जाना चाहेगे उनके पास ऑप्शन है।वो होटल में जाना चाहते है।या जो यहां पर कोरोटिने सेंटर है। वहां पर जाना चाहेंगे होटल के कोरोटिने सेंटर में रहना चाहेंगे या जो कोरोटिने सेंटर है उसमें उसके अककॉर्डिंग देने वाली व्यवस्थाये है। बसे लगाई गई है यहां पर जो लोग आएंगे सुविधाएं प्राप्त करना चाहेंगे अककॉर्डिंग उसके सुविधाएं प्राप्त होगी उनको।होटल में पैसेंजर व्यवस्था फीड बेस पर की गई है।अगर कोई आदमी फीड बसेस पर रहना चाहता है।तो उसको होटल में व्यवस्था की जाएगी सरकार की तरफ से एमिटी यूनिवर्सिटी में व्यवस्था की गई है।जो लोग वहां जाना चाहते है।वो लोग वहां जा सकते है।उनके लिए वहां व्यवस्था की गई है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *