रिश्वत के खेल में गरीबों को आवास मिलना हुआ फेल।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
संवादाता महमूद अहमद
रिश्वत के खेल में गरीबों को आवास मिलना हुआ फेल।
खबर अमेठी जिले के दुर्गापुर के अंतर्गत स्मृति ईरानी के क्षेत्र की है जहां सरकार बड़े-बड़े वादे करती रहती है और गरीबों को आवास देने को कहती है लेकिन इस क्षेत्र में खाझा गांव में कोई अधिकारी ना कोई भाजपा नेता ना कोई प्रशासन इस गांव की सुध ले रहा है ना कोई जांच करने आते हैं और भादर ब्लॉक के अधिकारी एवं प्रधान अपनी मनमानी से कार्य करा रहे जोकि गलत तरीके से आवास दिए जा रहे हैं जोकि वीडियो सेक्रेटरी सीडीओ को सूचना देने के बावजूद भी आवास गलत तरीके से बनाए जा रहे हैं जिसमें सेक्रेटरी विरेंद्र से बात कहा गया तो कहते हैं कि जिसको चाहेंगे उसी को आवाज देंगे चाहे पक्का मकान क्यों ना हो अगर यही रवैया रही अधिकारियों की तो ऐसे में लगता है कि गरीब जनता यह से ही परेशान रहेगी और बड़े लोगों को सब कुछ देने का कार्य किया जाता रहेगा और अधिकारी अपनी मनमानी करते रहेंगे राकेश पाल गुड़िया बृजेश पाल राम बहादुर साहू रमाकांत मिश्रा नंदलाल कोरी इन सब की कोई नहीं है दुःख बांटने वाल भला गरीब का कोई दुःख क्यों बांटे गरीब तो बना ही हैं दुःखी रहने के लिए।
Comments