एसएस फाउंडेशन ने लोगों में माक्स,सेनेटाइजर,व राहत किट का किया वितरण

एसएस फाउंडेशन ने लोगों में माक्स,सेनेटाइजर,व राहत किट का किया वितरण

PRAKASH PRABHAW NEWS

रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी


एसएस फाउंडेशन ने लोगों में माक्स,सेनेटाइजर,व राहत किट का किया वितरण



प्रवासी राहगीरों को नास्ते के साथ साथ भोजन की भी करवाई गई व्यवस्था

ऊँचाहार। लोगों को कोरोना से लड़ाई लड़ने के लिए जागरूक करने के साथ साथ लॉक डाउन प्रभावित लोगों को जरुरत की राहत सामग्रियां उपलब्ध करवाने की मुहिम में एसएस फाउंडेशन की टीम ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जाकर माक्स ,सेनेटाइजर के साथ साथ राहत किट का भी वितरण किया यही नही प्रवासी राहगीरों को रास्ते मे ही रोककर उनका हाल जाना गया तथा नास्ते के साथ साथ भोजन की भी व्यवस्था करवाई गई।रविवार को एसएस फाउंडेशन यानी सारा समय फाउंडेशन एवं मीडिया ग्रुप की टीम ने क्षेत्र के नजनपुर ,सावापुर नेवादा,रिसाल का पुरवा ,कोटिया चित्रा में पहुंचकर जरूरत मंद परिवारों को खाद्यान किट,माक्स सेनेटाइजर,आदि उपलब्ध करवाया।ऊँचाहार ,प्रयागराज राजमार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग के निकट लगभग तीस से पैंतीस लोगों की संख्या में अपने परिवारों के साथ अपने गांवो को जा रहे प्रवासियों को रेलवे क्रॉसिंग पर रोककर उनका दर्द जानने की कोशिश की गई,साथ ही उन्हें बिस्किट ,ठंडा पानी,मौसमी फल आदि खिलाकर,उनके लिए नगर की सामुदायिक रसोई से भोजन मुहैया करवाया गया।एसएस फाउंडेशन व मीडिया ग्रुप के प्रबंधक सूरज शुक्ल ने बताया कि मानव सेवा हमारा धर्म है,हमें एक दूसरे का दर्द समझना चाहिए!उन्होंने कहा कि ये समय वैश्विक महामारी का समय चल रहा है,आपसी भेदभाव भुलाकर हमे एक दूसरे की मदद के लिए आगे आना चाहिए!इस मौके पर राकेश शुक्ल(गुच्चे शुक्ल)रवि ,शुक्ल,मनीष शुक्ल,दुर्गेश शुक्ल,अंकित शुक्ल,मनीरामपुर से समाजसेवी अनिलपाण्डेय,आदि लोग मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *