राष्ट्रीय स्वर्णकार महासभा द्वारा गरीब निर्धन और असहाय परिवारों को घर जा कर पहुंचाया जा रहा है राशन

राष्ट्रीय स्वर्णकार महासभा द्वारा गरीब निर्धन और असहाय परिवारों को घर जा कर पहुंचाया जा रहा है राशन

Prakash Prabhaw News

लखनऊ।

राष्ट्रीय स्वर्णकार महासभा द्वारा गरीब निर्धन और असहाय परिवारों को घर जा कर पहुंचाया जा रहा है राशन

कोरोना वैश्विक महामारी के विपत्ति वाले समय में राष्ट्रीय स्वर्णकार महासभा द्वारा गरीब निर्धन और असहाय परिवारों की मदद को उतरे कन्हैया लाल वर्मा व उनके कार्यकर्ता राष्ट्रीय स्वर्णकार महासभा द्वारा 7 अप्रैल से गरीब निर्धन और असहाय परिवारों के बीच में उनके घर जाकर राशन पहुंचाया जाता है।

अभी तक करीब 700  परिवारों में राशन वआर्थिक  मदद भी पहुंचाया जा चुका है ।  महासभा द्वारा राहत सामग्री या ₹500 नगद की सहायता की जाती है। प्रदेश अध्यक्ष कन्हैया लाल वर्मा ने बताया  उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जरूरतमंदों की मदद की जा रही है किंतु हमारी संस्था भी अपनी कोशिश कर समाज की सेवा करती है । हमारी  संस्था द्वारा  जात पात  का कोई भेदभाव नहीं किया जाता है । हमारे कार्यकर्ताओं द्वारा   चिन्हित परिवारों को राशन पहुंचाया जाता है । राशन सामग्री में 5 किलो आटा, 2 किलो चावल, 1 किलो दाल, 1 किलो शक्कर , 100 ग्राम चाय की पत्ती, दो बत्ती साबुन, 1 किलो नमक, दो पैकेट बिस्कुट, आधा किलो तेल ये राशन होता है कि एक परिवार कुछ दिन राहत महसूस करें। यदि उसे दोबारा भी आवश्यकता होती है तो हमारी संस्था दोबारा भी उसको राशन पहुंचाने की कोशिश करती है।

कन्हैयालाल  बर्मा ने बताया कि हमारी संस्था के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष धनीराम रस्तोगी प्रदेश महासचिव विजय प्रकाश रस्तोगी उपाध्यक्ष गणेश प्रकाश  बर्मा  कोषाध्यक्ष घनश्याम रस्तोगी सचिव नरेंद्र कुमार वर्मा द्वारा मिलजुल कर गरीब परिवारों को चिन्हित किया जाता है। पूरे लखनऊ में कहीं भी कोई भी परिवार भूखा ना रहे यही कोशिश की जाती है।

प्रदेश अध्यक्ष कन्हैयालाल वर्मा ने बताया प्रदेश सरकार भी बहुत मदद कर रही है किंतु कहीं पर यदि कमी होती है तो हम लोग उसको पूरा करने की कोशिश करते हैं ताकि अपना शहर खुशहाल हो। सभी से आग्रह करती आप अपने घर में बैठे रहे हमारा  कार्यकर्ता  जाकर  सामान घर घर पहुंचा कर आता है। राष्ट्रीय स्वर्णकार महासभा के  प्रदेश अध्यक्ष कन्हैया लाल वर्मा  ने बताया कि हमारी संस्था स्वर्णकारों  की अवश्य है किंतु  यह पूरे  क्षेत्र में  सभी जात धर्मों के लिए कार्य करती है। 51000 की  चेक  माननीय आशुतोष टंडन  नगर विकास मंत्री को  राष्ट्र सेवा हेतु समर्पित किया गया है। सभी से आग्रह करते हैं सोशल डिस्टेंसिंग का अवश्य पालन करें क्योंकि कोरोना का कोई और इलाज नहीं है सिर्फ सोशल डिस्टेंस ही इसका इलाज है व  बचाव का उपाय है।


रिपोर्ट रघुनाथ सोनी

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *