प्राइवेट लैब की कोरोना रिपोर्ट से पीलीभीत में हड़कंप

Prakash prabhaw news
पीलीभीत न्यूज
रिपोर्ट :- नीलेश चतुर्वेदी
प्राइवेट लैब की कोरोना रिपोर्ट से पीलीभीत में हड़कंप
पीलीभीत के ललौरीखेड़ा के मगरासा का युवक दो दिन पहले हुआ था हादसे में जख्मी सर्जरी के लिए गांधी स्टेडियम रोड के दो नर्सिंग होमों में रहा भर्ती बाद में बरेली में पीलीभीत बाईपास स्थित अस्पताल में भर्ती हुआ निजी लैब की रिपोर्ट में कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि से हड़कंप भले ही निजी लैब की रिपोर्ट फिर भी रविवार रात को ही पीलीभीत प्रशासन अलर्ट रात में ही डीएम ने प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की इमरजेंसी मीटिंग बुलाकर किया कई घंटे मंथन स्वास्थ्य विभाग के अफसर अब सरकारी लैब में इस युवक के सैंपल की जांच कराने की बात कह रहे हैं। सरकारी लैब की रिपोर्ट के आधार पर ही युवक 100% माना जाएगा संक्रमित पीलीभीत सीएमओ ने इस मरीज को लेकर बरेली सीएमओ को किया अलर्ट, युवक को भर्ती रखने वाले पीलीभीत के दोनों निजी नर्सिंग होम के स्टाफ व मरीजों की थर्मल स्क्रीनिंग की तैयारी
Comments