परीक्षार्थियों को ठगने वाले गैंग पर पुलिस कप्तान की नजर टेडी

परीक्षार्थियों को ठगने वाले गैंग पर पुलिस कप्तान की नजर टेडी
कौशाम्बी। माध्यमिक शिक्षा परिषद कार्यालय के कुछ सरकारी कर्मचारियों के संलिप्तता के चलते इन दिनों परीक्षार्थियों को ठगने वाला एक गिरोह बड़ी तेजी से सक्रिय है और अब तक कौशांबी जिले में सैकड़ों परिवारों को फोन कर उनके घर के छात्रों को बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबरों से पास कराने का झांसा देकर रकम एठने का प्रयास कर रहा है कुछ लोग इस गैंग के झांसे में फंस भी चुके हैं इस मामले को पुलिस कप्तान ने गंभीरता से लेते हुए लोगों से कहा है कि जनपद में इस समय एक गैंग सक्रिय है जो परीक्षार्थियों/परीक्षार्थियों के परिजनों को फोन करके परीक्षा में फेल होने अथवा किसी एक विषय मे कम नम्बर आने की बात कह कर परीक्षा में पास कराने के नाम पर गैंग के सदस्यों द्वारा पैसों की मांग की जाती है यदि किसी के पास इस सम्बंध में कोई फोन आता है जिसमे परीक्षा में पास कराने के नाम पर पैसों की मांग की जाती है तो इसकी सूचना पुलिस को दे
रिपोर्ट - दिनेश कुमार(जिला संवाददाता)
Comments