नगर पंचायत करारी कार्यालय में प्रवेश करते ही कस्बाईयों को किया जाता है सेनेटाईज

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 05/05/2020
नगर पंचायत करारी कार्यालय में प्रवेश करते ही कस्बाईयों को किया जाता है सेनेटाईज
कौशाम्बी। आदर्श नगर पंचायत करारी सामाजिक दूरी का काफी उत्सुकता से पालन करता दिखाई दे रहा है। नगर पंचायत कार्यालय में प्रवेश से पहले गेट पर लगा एक कर्मी अपने हाथ में लिए सेनेटाईजर अल्कोहल से कस्बावासियों को सेनेटाईज करता है, और पास में रखा डेटाल साबुन से भी हाथ धुलवाता है। यह कार्य कोई एक दिन का नहीं है। यह बराबर और तेज गति से कोरोना वायरस महामारी के दृष्टिगत से अधिशाषी अधिकारी अंजनी मिश्रा के दिशा निर्देश पर क़िया जा रहा है। साथ ही साथ वहां लगे कर्मी भी ऐसे निर्देश का अनुशासन मानते हुवे डेटाल साबुन व सेनेटाईजर से हाथ में लगाकर कोई भी कार्य को प्रगति पर लाते हैं। नगर पंचायत कार्यालय में मौजूद लिपिक कमलेश नरायण मिश्र भी इस पर अपनी दृष्टि जमाए हुवे हैं। और सबको इस पर दिशा निर्देश भी देते रहते हैं। यहीं नहीं इस पर कड़ाई से पालन का आदेश पारित क़िया है। जो लापरवाही बरता उसकी ख़ैर नहीं है। और यहीं वजह है जिससे कस्बा आज भी स्वच्छ नज़र आ रहा हैं। कस्बे में साफ सफाई में लगे कर्मी अति लगन से कर रहे हैं। नगर पंचायत करारी में कई दिनो से बराबर मुहल्ले व कस्बे के साथ नगर पंचायत कार्यालय को सेनेटाईज क़िया जा रहा है। नगर प्रशासन द्वारा इस अभियान से कस्बे क़ी जनता काफी उत्तेजित व प्रसन्न है।
रिपोर्ट-राघवेन्द्र सिंह करारी
Comments