यू पी सी एल डी एफ के चेयरमैन वीरेन्द्र कुमार तिवारी व भाजयुमो की जिला इकाई ने स्थापित किया मोदी कम्युनिटी किचेन

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-सुरेंद्र शुक्ला
यू पी सी एल डी एफ के चेयरमैन वीरेन्द्र कुमार तिवारी व भाजयुमो की जिला इकाई ने स्थापित किया मोदी कम्युनिटी किचेन
प्रतिदिन मोदी कम्यूनिटी किचन से जरूरतमंदो को भाजयुमो के कार्यकर्ता पहुंचायेगे लंच पैकेट, यूपीसीएलडीएफ चेयरमैन वीरेन्द्र कुमार तिवारी व भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंशी ने किया मोदी कम्यूनिटी किचन का फीता काटकर शुभारम्भ। मोहनलालगंज एसीपी,इस्पेक्टंर सहित सफाईकर्मियो व पुलिसकर्मियों को भाजयुमो ने अंगवस्त्र देकर किया सम्मानित, बांटे मास्क,सेनेटाइजर,ग्लबस। भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओ संग कोरोना योद्वाओ पर पुष्पवर्षा के साथ ताली बजाकर किया अभिनंदन।
Comments