महाराष्ट्र व दिल्ली में फंसे मजदूरों ने राज्य सरकार व केंद्र सरकार से लगाई गुहार

प्रकाश प्रभाव न्यूज
महाराष्ट्र व दिल्ली में फंसे मजदूरों ने राज्य सरकार व केंद्र सरकार से लगाई गुहार
बारा कौशांबी रोजी रोटी के चक्कर में महाराष्ट्र व दिल्ली में फैक्ट्रियों में नौकरी करने गए कौशाम्बी के श्रमिक कोरोनावायरस के बाद लाक डाउन घोषित होने के चलते दिल्ली के महाराष्ट्र में कौशांबी के यह श्रमिक फंस गए हैं और बीते डेढ़ महीने से वही समय गुजार रहे हैं
लॉक डाउन के बाद इस बीच फैक्ट्रियां भी बंद हो गयी हैं और कम्पनी के जिम्मेदार लोग खाने पीने की व्यवस्था भी नहीं कर रहे हैं जिससे श्रमिकों को काम धंधा मिलना भी बंद हो गया है काम-धंधा ना मिलने से श्रमिकों के सामने आर्थिक संकट भी उत्पन्न हो चुका और दो जून की रोटी के लिए कौशांबी के श्रमिक महाराष्ट्र व दिल्ली में परेशान हैं भूखों को भोजन कराने का तमाम स्वयंसेवी संस्था और माननीय ठेका लेते हैं लेकिन महाराष्ट्र , दिल्ली में फंसे इन श्रमिकों को किसी ने ढेला भर मदद नहीं की है जिससे श्रमिकों के सामने दिक्कतों का पहाड़ टूट पड़ा है
कौशांबी जिले के मंझनपुर तहसील के गौरये गांव के 60 श्रमिक व कोसम इनाम पाली उपरहार , पथराए , गढ़वा के महाराष्ट्र , के उल्लास नगर , सूरत , शिरडी , दिल्ली में अन्य जगहों नौकरी करते हैं लेकिन इन दिनों वह मुसीबत में चल रहे हैं और मुसीबत में इन श्रमिकों ने शासन प्रशासन से मांग की है कि वह किसी भी तरह व्यवस्था करके उन्हें अपने घर कौशांबी के उनके घरों में पहुंचने की व्यवस्था सुनिश्चित करें इन मजदूरों के सामने बिकराल स्थिति उत्पन्न खड़ी हुई है कि महाराष्ट्र व दिल्ली से पैदल चलकर वह सब कौशांबी पहुंचे या फिर दाने-दाने को मोहताज श्रमिक तड़प तड़प कर वही दम तोड़ दें ।
अनिल कुमार प्रकाश प्रभाव न्यूज बारा कौशाम्बी
Comments