लॉक डाउन में अवैध पटाखा फैक्टरी में भीषण विस्फोट, एक की मौत, कई घायल

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 04/05/2020
लॉक डाउन में अवैध पटाखा फैक्टरी में भीषण विस्फोट, एक की मौत, कई घायल
कौशाम्बी। कोखराज थाना अंतर्गत पुलिस चौकी भरवारी से चंद्र कदम की दूरी पर एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में तेज आवाज के साथ विस्फोट होने से एक युवती की मौत व तीन घायल हो गयी हैं बताया जा रहा है कि घायलों की स्थिति नाजुक बताई जा रही हैं। लेकिन प्रशासन की घोर लापरवाही सामने आते ही प्रशासन के हाथ-पांव फूल गये और पूरे जिले के पटाखा व्यवसाई में हड़कंप मच गया ।
बता दें कि जनपद के कोखराज थाना अंतर्गत भरवारी चौकी से चंद कदम की दूरी पर एक अवैध पटाखा फैक्ट्री संचालित हो रही थी जिसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को थी। लेकिन प्रशासन की मिलीभगत होने के कारण कोई कार्यवाही नहीं हो रही थी वहीं उप जिला अधिकारी ज्योति मौर्या जनता की आंखों में धूल झोंकते हुए का कहा यह विस्फोट सिलेंडर से हुआ है अगर यह विस्फोट सिलेंडर से हुआ है तो कई मकानों व गोदामों को सील क्यों किया गया जो जांच का विषय हैं?
उप जिलाधिकारी ज्योति मौर्या की बाइट पर उठ रहे हैं कई सवाल। घटनास्थल पर साफ दिख रहा है कि पटाखा फैक्ट्री का विस्फोट हैं लेकिन प्रशासन अपनी करतूत छिपाने के लिए घटना को नया रूप देने की कोशिश कर रही हैं जो नाकाम होगा।
Comments