कौशाम्बी पुलिस ने विभिन्न मुकदमों में वांछित पांच अभियुक्त किये गिरफ्तार

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी पुलिस ने विभिन्न मुकदमों में वांछित पांच अभियुक्त किये गिरफ्तार, अवैध गांजा, तमंचा मय कारतूस बरामद
कौशाम्बी। कोखराज थाना अंतर्गत मूरतगंज चौकी इंचार्ज सूबेदार बिन्द मय हमराह द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 137 / 20 धारा -363 ,366 आईपीसी व 7 / 8 पास्को अधिनियम के एक नफर अभियुक्त रामू उर्फ रामप्रसाद पुत्र बबलू उर्फ रामबाबू निवासी बूंदा थाना पिपरी जनपद कौशाम्बी को बलिहावा मोड़ से गिरफ्तार कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर न्यायालय भेजा जा रहा है।
कौशाम्बी। मंझनपुर कोतवाली पुलिस उ0नि0 हनुमान सिंह मय हमराह पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 04/16 धारा 3/5/8 गौवध नि0 अधि0 एवं 11 पशु क्रूरता अधि0 18 कैरेट वार्ड अधि0 में दो नफर वांछित अभियुक्त (1) नौसाद पुत्र इस्माइल निवासी हजरतगंज (2) सैद उर्फ बाबा पुत्र मोहम्मद सादिक निवासी हमसार नगर थाना करारी जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया।
कौशाम्बी। सैनी कोतवाली पुलिस द्वारा विभिन्न मुकदमों में वांछित 25 हजार के इनामिया अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है व कब्जे से अवैध तमंचा मय कारतूस बरामद किया गया। विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को जेल भेजा दिया गया हैं।
कौशाम्बी। पिपरी थाना अंतर्गत रावतपुर चौकी इंचार्ज उ0नि0 लखनलाल मिश्रा मय हमराही पुलिस द्वारा एक नफर अभियुक्त (1) मुदसिर पुत्र सलमान निवासी लखनपुर थाना पिपरी जनपद कौशाम्बी के कब्जे से चोरी की 01 अदद मोटरसाइकिल एवं 1 किलो 950 ग्राम अवैध गांजा बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 105/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को मा0 न्यायालय भेजा गया ।
Comments