कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए थाना कौशाम्बी के अंतर्गत गाँवो के गलियों में

कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए थाना कौशाम्बी  के अंतर्गत गाँवो के  गलियों में

 प्रभाव न्यूज कौशाम्बी



कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए थाना कौशाम्बी  के अंतर्गत गाँवो के  गलियों में घूमे थाना प्रभारी निरीक्षक व हमराही ।


*कौशाम्बी।* जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी अभिनंदन द्वारा  व्याप्त कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम हेतु लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने एवं व्यवस्थाओं का जायजा लेने हेतु आज दिनांक 04.05.2020 को,जनपद में थाना कौशाम्बी क्षेत्रान्तर्गत चौराहा विजिया , बैगवा , जगन्नाथ पुर, बारा आदि स्थानों पर भ्रमण कर लाक डाउन का जायजा लिया गया। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय आमाकुआँ , का निरीक्षण किया गया जहां पर कोरोना संक्रमण के कारण बाहर से आये व्यक्तिओं को कवरन टाइम पर रखा गया है उन सभी से वार्ताकर उनको आरोग्य सेतु एप के बारे में जानकारी दी गई व उनके मोबाईल मे आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराया गया एवं निर्देशित किया गया कि वह क्वारंटाइन सेंटर में आपस में  सामाजिक दूरी बनाए रखे एवं एक स्थान पर एकत्र हो कर न बैठें, तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा क्षेत्राधिकारी मंझनपुर सच्चिदा नन्द पाठक एवं भारी पुलिस बल के साथ शराब की दुकानों पर सोशल डिस्टेसिंग एवं कानून व्यवस्था का जायजा लिया गया। भ्रमण के दौरान लॉकडाउन के अनुपालन में लगे पुलिस कर्मियों को सक्रियता व सर्तकता से ड्यूटी करने एवं ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सावधानी बरतने को कहा गया।


रिपोर्टर अनिल कुमार प्रकाश प्रभाव न्यूज कौशाम्बी

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *