भूमि पर कब्जेदारी को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, मुकदमा दर्ज

PRAKASH prabhaw news
भूमि पर कब्जेदारी को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, मुकदमा दर्ज
Report --- आरिफ़ मूसंरी
लखनऊ
लखनऊ स्थानीय थाना निगोहां मे आने वाले एक गांव मे लाॅक डाउन के दौरान हुए मारपीट पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
मिली जानकारी के अनुसार भटपुरा में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट व गाली गलौज की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची निगोहां पुलिस ने दोनों पक्षों से कई लोगो को थाने पर ले आई।
जिसमें दोनों पक्षों की तहरीर पर एक दर्जन से अधिक लोगों पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
निगोहां थाने के क्राइम इंस्पेक्टर ने बताया कि ओमप्रकाश पुत्र शिवमंगल निवासी भटपुरा की तहरीर पर अभियुक्त रामप्रकाश पुत्र बाबूलाल, सत प्रकाश पुत्र बाबूलाल गौर ,गोकरण नाथ पुत्र बाबूलाल, उदय भान पुत्र लाला, अनुराग पुत्र उदयभान, कन्हई पुत्र रामस्वरूप व अन्य के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 119/ 2020 धारा 147, 352, 323, 506 आईपीसी साथ ही 269 व 188 आईपीसी की कार्रवाई हेतु अभियोग पंजीकृत किया गया।
वहीं दूसरे पक्ष के सत्य प्रकाश पुत्र बाबूलाल निवासी भटपुरा द्वारा ओमप्रकाश पुत्र मंगल, शिव भोला पुत्र शिवमंगल ,सुरेश पुत्र शिव भोला ,राजेश पुत्र शिव भोला, विनय पुत्र ओमप्रकाश, अजय पुत्र ओमप्रकाश के विरुद्ध जमीन पर कब्जा करने के संबंध में मारपीट व गाली-गलौज का प्रार्थना पत्र दिया गया है
जिस के संबंध में जांच कर विधिक कार्रवाई के साथ साथ धारा 269/ 188 भा द वि की कार्रवाई की जाएगी। मुकदमा अपराध संख्या 120 /2020 धारा 147, 352, 323 आईपीसी पंजीकृत किया गया, साथ ही विवेचना में 269 /188 आईपीसी की भी कार्रवाई भी की जाएगी
Comments