आगरा एक्सप्रेसवे के पास झाड़ियों में मिला अज्ञात शव, ठंड से मौत की आशंका

आगरा एक्सप्रेसवे के पास झाड़ियों में मिला अज्ञात शव, ठंड से मौत की आशंका

आगरा एक्सप्रेसवे के पास झाड़ियों में मिला अज्ञात शव, ठंड से मौत की आशंका

सर्विस रोड के पास मिला 50 वर्षीय व्यक्ति का शव पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

काकोरी लखनऊ। राजधानी के काकोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आगरा एक्सप्रेसवे टोल प्लाजा के पास रविवार शाम एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया मामला कड़ाके की ठंड की वजह से मौत का प्रतीत हो रहा है।

​पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शाम करीब 6:30 बजे आगरा एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड से महज 50 मीटर दूर झाड़ियों में एक शव होने की सूचना मिली थी। प्रभारी निरीक्षक ने बल के साथ मौके पर पहुंचकर देखा कि करीब 50 वर्षीय अज्ञात पुरुष का शव पड़ा है, जिसकी वेशभूषा से उसके मानसिक रूप से विक्षिप्त होने की संभावना जताई जा रही है। मृतक ने लाल रंग का अंडरवियर, सफेद बनियान, हरी शर्ट, ग्रे इनर और मटमैली जर्सी पहन रखी थी, तथा उसके हाथ की उंगली में एक सफेद धातु का छल्ला भी बरामद हुआ है।

​पुलिस का कहना है कि मृतक के शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट के निशान नहीं पाए गए हैं और शव करीब दो दिन पुराना लग रहा है। ऐसे में आशंका है कि भीषण ठंड के चलते व्यक्ति की जान गई होगी। पुलिस ने कानून की निर्धारित प्रक्रिया के तहत मृत्यु के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए शव के पंचनामे की कार्रवाई कर उसे पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। फिलहाल सोशल मीडिया और कंट्रोल रूम के जरिए मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं और फोरेंसिक टीम भी साक्ष्य जुटाने में लगी है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *