आउटर रिंग रोड पर डाला और बाइक की जोरदार भिड़ंत, दो युवक गंभीर रूप से घायल
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 28 December, 2025 20:35
- 47

आउटर रिंग रोड पर डाला और बाइक की जोरदार भिड़ंत, दो युवक गंभीर रूप से घायल
अनियंत्रित डाला ने बाइक सवारों को मारी टक्कर घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती।
काकोरी लखनऊ। राजधानी के काकोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत चकौली आउटर रिंग रोड पर रविवार शाम एक तेज रफ्तार डाला और मोटरसाइकिल के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इस सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।
जानकारी के अनुसार, शाम करीब 4:30 बजे चकौली आउटर रिंग रोड स्थित देसी शराब ठेके के सामने यह हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, डाला संख्या (UP32MN2861) ने सामने से आ रही स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (UP32PV3561) को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार सुमित गौतम और आशीष गौतम, निवासी बदालिखेडा, सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को तत्काल लोकबंधु अस्पताल भिजवाया, जहाँ उनका उपचार जारी है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर चौकी पर सुरक्षित खड़ा करवा दिया है। राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई और पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखा। वर्तमान में मौके पर शांति व्यवस्था कायम है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Comments