रंजिश के चलते घर में घुसकर जानलेवा हमला, सात लोगों के खिलाफ अभियोग दर्ज
                                                            प्रतापगढ
13.07.2022
रिपोर्ट-- मो.हसनैन हाशमी
रंजिश के चलते घर में घुसकर जानलेवा हमला, सात लोगों के खिलाफ अभियोग दर्ज
प्रतापगढ़। रंजिश के चलते घर मे घुसकर हुई मारपीट व तोडफोड के मामले में सात लोगों के खिलाफ अभियोग दर्ज कराया गया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपियो की तलाश मे जुट गयी है। लालगंज कोतवाली के पूरे वासी निवासी अंबिका प्रसाद पाण्डेय के पुत्र प्रतूल पाण्डेय का आरोप है कि बुधवार की सुबह छः बजे गांव के रंजीत, सर्वेश, फूलचंद्र, राकेश, जियालाल, रामपाल, हरिश्चंद्र लाठी डंडा लेकर एकराय हो हमला बोल दिया। रंजिश के चलते आरोपियो ने घर मे घुसकर उसकी लाठी डंडो व कुल्हाडी से जमकर पिटाई कर दी। आरोपियो ने घर मे रखे कीमती सामानो को भी तोडकर क्षतिग्रस्त कर दिया। हमलावरो की जोरदार पिटाई मे प्रतूल बेहोश हो गया। घटना की जानकारी पर आसपास के लोगों ने प्रतूल को अस्पताल पहुंचाया। इसके पश्चात पीड़ित लालगंज कोतवाली पहुंचा और आरोपियो के खिलाफ नामजद तहरीर दी। पीडित प्रतूल की शिकायत पर रंजीत कुमार समेत सात आरोपियो के खिलाफ बलवा, घर मे घुसकर मारपीट व तोडफोड तथा हत्या के प्रयास समेत गंभीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाल कमलेश पाल ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज करते हुए आरोपियो की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments