होम क्वारन्टीन का डीएम व एसपी ने किया औचक निरीक्षण

होम क्वारन्टीन का डीएम व एसपी ने किया औचक निरीक्षण

प्रकाश प्रभाव न्यूज़



कौशाम्बी। 09/05/2020




रिपोर्ट- रवि कान्त साहू (चीफ ब्योरों)



होम क्वारन्टीन का डीएम व एसपी ने किया औचक निरीक्षण 



डीएम व एसपी कर रहे जिले का लगातार भ्रमण, ले रहे जायजा




कौशाम्बी। प्रधानो संग बैठक में डीएम व एसपी ने कहा था कि कोरोना महामारी में नियमो का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध मुकदमे दर्ज हो सकते हैं।


कल शुक्रवार को ही डीएम व एसपी ने ग्राम प्रधानों के साथ होम क्वारन्टीन हेतु महत्वपूर्ण बैठक की थी।


आज डीएम व एसपी ने मंझनपुर क्षेत्र में लॉक डाउन की स्थिति का जायजा लिया और क्वारन्टीन सेंटर का निरीक्षण किया।


होम क्वारन्टीन में रह रहे लोग घरों से बाहर घूमते मिले तो एफ आई आर दर्ज होगा। मास्क या गमछा से मुंह और नाक ढक कर रखे, समय समय पर बार बार साबुन से हाथ धोए।


बता दे कि आज दिनांक 09/05/2020 को लॉक डाउन के मद्देनजर डीएम मनीष कुमार वर्मा व एसपी  कौशाम्बी अभिनंदन सिंह द्वारा व्याप्त नावेल कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम हेतु लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने एवं व्यवस्थाओं का जायजा लेने हेतु जनपद के थाना मंझऩपुर क्षेत्र के कस्बो, गांवों में भ्रमण कर लाकडाउन का जायजा लिया गया।


भ्रमण के दौरान डीएम व एसपी द्वारा एमवी कान्वेंट इंटर कालेज ओसा मंझनपुर का निरीक्षण किया गया जहां पर बाहर से आने वाले लोगो को थर्मल स्कैनिंग के पश्चात होम क्वारण्टाइन हेतु घर भेजा जा रहा है व जरुरत मंदो को राशन किट दी जा रही है। 


क्वारन्टीन सेंटर के निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां रह रहे लोगो से कहा कि सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें। सभी लोग आरोग्य सेतु एप जरूर डाउनलोड करें,यह एप आपको कोरोना संक्रमण से आगाह करेगा।


जो लोग क्वारन्टीन सेंटर से होम क्वारन्टीन जा रहे हैं उन्हें भी डीएम व एसपी ने सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया।


इसके बाद होम क्वारण्टाइन पर घरों मे रह रहे व्यक्तिय़ों की घरों में उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु डीएम मनीष कुमार वर्मा व एसपी कौशाम्बी अभिनंदन सिंह द्वारा ग्राम कोतारी पश्चिम मंझनपुर का भ्रमण किया गया।

चेकिंग के दौरान सभी लोग अपने अपने घरों में उपस्थित पाए गए।


ग्राम प्रधान एवं अन्य जिम्मेदार लोगो को होम क्वारण्टाइन का पालन कराने एवं उलंघन करने वालों की जानकारी सम्बन्धित अधिकारियों/लोगो को देने हेतु डीएम व एसपी द्वारा निर्देश दिए गए।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *