ग्रामीण क्षेत्रो में चालू व बन्द पड़े कुओं की प्रशासन से साफ सफाई करवाने की ग्रामीण कर रहे मांग।

Prakash Prabhaw News
ग्रामीण क्षेत्रो में चालू व बन्द पड़े कुओं की प्रशासन से साफ सफाई करवाने की ग्रामीण कर रहे मांग।
पहला , सीतापुर ।
जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद के ब्लाक पहला के कस्बा सरैया राजा साहब से लेकर अन्य ग्रामीण अंचलो मे अपने समय के पेयजल के लिए प्रसिद्ध कुएं इन दिनों अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे है ।बीते वर्षो मे दर्जनों कुओं का नामोनिशान मिट गया है ।
कुछ कुएं अतिक्रमण व कूड़े के ढेर में तब्दील हो गये ।जबकि दो दशक पहले तक पेयजल व्यवस्था के लिए एक मात्र साधन कुएं के पानी का ही था ।अभिलेखों के मुताबिक ब्लॉक पहला के लगभग समस्त ग्राम पंचायतों के गांवो मे स्थित कुओं की संख्या 300 जरूर होगी । जिनमें अधिकांश कुओं का जमींदोज होना दर्शाया गया है ।
जबकि हकीकत यह है कि कुओं मे हवन सामग्री फेकी जाती है ।तो किसी मे कचरा कूड़ा पन्नी से पटे पङे है। तथा कुछ कुएं अतिक्रमण की भेंट चढ़ चुके है ।और कुछ लोग उपले व जानवर बांधने का अड्डा बना चुके है ।प्रति वर्ष कुओं की साफ-सफाई जीर्ण-शीर्ण कुओं के उद्धार के लिए लाखों रुपये खर्च किए जा रहे है ।
स्वच्छता पर काम कर रहे लोगों का कहना है कि ऐसा लगता है। कि कुछ जिम्मेदार अधिकारी ऐसे बदहाल कुओं की साफ-सफाई और जीर्णोद्धार केवल अपनी फाइलो मे ही पूरा करके अपनी जेबे भरने मे लगे है ।
पहला ब्लाक के ग्रामीण वासियो ने जनपद के आला अधिकारियो से मांग की है कि अतिक्रमण व उपेक्षा की भेट चढ़ चुके व कूड़े के ढेर मे तब्दील हो चुके इन कुओ की साफ- सफाई करायें ताकि शेष बचें कुओं का वजूद नष्ट न होने पाये।और ग्रामीण क्षेत्रों में मौजूद कुओं में पानी आ जाने से ग्रामीणों को पानी का लाभ भी मिल सके।
रिपोर्टर मनोज कुमार के साथ सुधीर मिश्रा की रिपोर्ट ब्लॉक पहला सीतापुर।
Comments