गरीबों वंचितों की सेवा संकल्प के रूप में पुण्यतिथि मनाई

गरीबों वंचितों की सेवा संकल्प के रूप में पुण्यतिथि मनाई
गरीबों वंचित समाज की सेवा का पार्टी कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्प
काकोरी लखनऊ। मलिहाबाद विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक काकोरी के हरदोई रोड दुर्गागंज चौराहे मीडिया कार्यालय पर लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास) पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष की कार्यकर्ताओं ने पुण्यतिथि के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए सेवा भाव का संकल्प लिया।
राजनीतिक जीवन में एक अलग पहचान बनाने स्व0 रामविलास पासवान को एक अलग तरह के राजनेता मानती थी क्योंकि उन्होंने सामाजिक न्याय के पुरोधा, जनसेवा के पर्याय और दलितों–वंचितों की आवाज़ बनकर राजनीति किया।
पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने कहा कि यह दिन केवल श्रद्धांजलि का नहीं, बल्कि “संकल्प दिवस” व उस विचारधारा के प्रति निष्ठा का, जिसने समानता, सम्मान और विकास को राजनीति का आधार बनाया। लोक जनशक्ति पार्टी(RV) के संस्थापक स्व0 राम विलास पासवान जी की पुण्यतिथि पर मलिहाबाद विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक काकोरी के दुर्गागंज चौराहे पर कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए गरीबों वंचितों की सेवा का संकल्प लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष संतोष रावत ने किया वही मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश (मध्य) के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद रावत ने पुष्प अर्पित करते हुए आये हुए लोगों को बताया कि हम उस महान हस्ती की पुण्यतिथि के अवसर पर एकत्रित होकर उनको याद कर रहे जो लगभग 5 दशक राजनीतिक जीवन मे पद पर बने रहें और कभी उन पर किसी प्रकार का भ्रष्टाचार का आरोप नही लगा । जब जब श्राद्धये राम विलास पासवान को राजनीति में मौका मिला तब तब गरीबों के उत्थान के लिए अनेकों कार्य किया। हम सब को उनके बताए रास्ते पर चलकर गरीबों के लिए अच्छे कार्य करना चाहिए ताकि उनका जो सपना था वो पूरा हो सकें। वही सभा को संबोधित करते हुए महिला प्रकोष्ठ राष्ट्रीय महासचिव नीलम सरोज ने कहा कि हमारी पार्टी जाति धर्म मत महजब की राजनीति नही करती है ,सिर्फ गरीबों के उत्थान व रोजगार शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य पर ही कार्य करती है इसलिए हम सब को इस दल से जुड़कर कार्य करना चाहिए। वही लखनऊ जिला उपाध्यक्ष कमाल अहमद ने पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि इस दल की नीतियों से हम सब को अवगत होना चाहिए और इस दल में जुड़कर सरकार में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना चाहिए। इस मौके पर मीडिया प्रभारी राजेश रावत, दिनेश रावत,जाबिर अली, विजय रावत, आलोक कश्यप, संदीप जायसवाल, दीपक कन्नौजिया,पंकज रावत,सहित सैकडों समर्थक व पदाधिकारी उपस्थिति रहे।
Comments