गैंगस्टर की अपराध से अर्जित लाखों की संपत्ति कुर्क

पुलिस ने गैंगस्टर अजय यादव उर्फ रिन्कू की 3.70 लाख रुपये की कार की जब्त, अपराध जगत से अर्जित संपत्ति पर बड़ी कार्रवाई।
अवैध कमाई से बनी संपत्ति को जब्त करने के प्रावधान के तहत लखनऊ पुलिस ने की कुर्की की कार्रवाई।
काकोरी लखनऊ। पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के पश्चिमी ज़ोन के तहत काकोरी और पारा पुलिस की संयुक्त टीम ने अपराध जगत से अर्जित संपत्ति पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक चार पहिया वाहन स्विफ्ट डिजायर को कुर्क किया है। इस वाहन का नंबर यू०पी० 81 बी०सी० 8129 है और इसकी अनुमानित कीमत तीन लाख सत्तर हजार रुपये है।
यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत की गई, जो अवैध कमाई से बनी संपत्ति को जब्त करने का प्रावधान करता है। यह कुर्की अभियुक्त अजय यादव उर्फ रिन्कू, पुत्र सुरेश यादव, निवासी पश्चिम पट्टी कन्धरापुर, थाना कन्धरापुर, जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध की गई।
अजय यादव उर्फ रिन्कू के खिलाफ 17 जून 2025 को थाना पारा में उत्तर प्रदेश गैंगस्टर अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। विवेचना के दौरान यह पाया गया कि स्विफ्ट डिजायर कार अभियुक्त द्वारा अपराध जगत से अर्जित संपत्ति है और उसके पास इसे खरीदने के लिए आय का कोई ज्ञात स्रोत नहीं है।
माननीय पुलिस आयुक्त, लखनऊ ने वाद अवैध कमाई से बनी संपत्ति को जब्त करने के प्रावधान के तहत 6 अक्टूबर 2025 को इस संपत्ति को कुर्क करने का आदेश पारित किया था। अभियुक्त द्वारा अपने आर्थिक और भौतिक लाभ के लिए अपराध कारित किए गए थे।
इस आदेश के अनुपालन में, थाना काकोरी और थाना पारा की संयुक्त टीम ने कुर्की की कार्रवाई को अंजाम दिया।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में शामिल थे:
प्रभारी निरीक्षक सतीश राठौर (कोतवाली काकोरी), प्रभारी निरीक्षक सुरेश सिंह (थाना पारा), हेड कांस्टेबल सुनील कुमार यादव (थाना पारा), कांस्टेबल सौरभ कुमार (कोतवाली काकोरी), कांस्टेबल संग्लदीप (कोतवाली काकोरी)।
Comments