महीने से लगातार करीब 800 लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही है

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
लखनऊ।
1 महीने से लगातार करीब 800 लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही है
कोरोना वैश्विक महामारी के समय में गरीब मजदूरों और निर्धन परिवार को महानगर में चुन्नीलाल लाल चौराहे के पास शीतला माता मंदिर में 1 महीने से लगातार करीब 800 लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की जाती है माता शीतला माता के प्रसाद के रूप में मोहल्ले में घर-घर जाकर पहुंचाई जाती है भीड़ नहीं एकत्र की जाती है इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कन्हैया लाल वर्मा जीडी शुक्ला रीना मणिकांत शुक्ला अजय कुमार पांडे चौरसिया पूजा राधा कनौजिया नीरज गुप्ता सुभाष अरोड़ा समाजसेवी मिलकर के रोज 800 लोगों के भोजन की व्यवस्था करते हैं और घर घर पहुंच आते हैं सुबह सभी लोग दे जाते हैं भगवान से यह दुआ मांगते हैं रात में कोई भूखा ना सोए इसी क्रम में जब तक माता शीतला की इच्छा होगी यह भंडारा माता के प्रसाद के रूप में चलता रहेगा जैसा कि हम जानते हैं भाजपा के पूर्व पार्षद जीडी शुक्ला एवं राष्ट्रीय स्वर्णकार महासभा के अध्यक्ष कन्हैया लाल वर्मा घर घर जाकर के गरीबों को भोजन और राशन की व्यवस्था आज महीने भर से कर रहे हैं यह सभी के सहयोग से संभव है माता का प्रसाद बांटने में कोई भेदभाव नहीं किया जाता किसी भी जात धर्म का हो माता का प्रसाद सभी को वितरित किया जाता है।
रिपोर्ट रघुनाथ सोनी
Comments